ETV Bharat / state

भिवानी में सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर लोग - bhiwani MLA Ghanshyam Saraf

भिवानी में खराब पड़ी पीने के पानी की पाइपलाइन को लेकर लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सीवर के पानी से लोग बीमार हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर प्रदर्शन किया.

People protest about sewer dirty water problem in bhiwani
People protest about sewer dirty water problem in bhiwani
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:55 AM IST

भिवानी: जिले के पीपली वाली जोहड़ी गांव के लोग इन दिनों सीवर युक्त पानी की समस्या से खासा परेशान हैं. अपनी इस समस्या के समाधान को लेकर कई दिनों से स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी इस समस्या हल नहीं हो रहा है.

इसी के विरोध में लोगों ने विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने विधायक को खरी-खरी सुनाई. विधायक को ज्ञापन सौंप क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द निदान किया जाए.

भिवानी में सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर लोग.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. बता दें कि सीवर युक्त पानी की समस्या काफी लम्बे समय से है. इसके लिए उन्होंने पहले भी उपायुक्त कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, सीएम विंडो और स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उक्त समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

ये भी जानें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते लोग बीमार पड़ रहे है. लोगों ने कहा कि सरकार को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए. इस गंदे पानी के चलते हर घर में लोग बीमार पड़े हुए है.

वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया और कहा कि दो दिन में उनकी समस्या को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी रैली में भिवानीवासियों को पानी की पाइप डलवाने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. अब विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि लगभग काम हो चुका है. बाकि बचे कामों को दो दिन के भीतर ही कर इनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

भिवानी: जिले के पीपली वाली जोहड़ी गांव के लोग इन दिनों सीवर युक्त पानी की समस्या से खासा परेशान हैं. अपनी इस समस्या के समाधान को लेकर कई दिनों से स्थानीय लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी इस समस्या हल नहीं हो रहा है.

इसी के विरोध में लोगों ने विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने विधायक को खरी-खरी सुनाई. विधायक को ज्ञापन सौंप क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि उनकी इस समस्या का जल्द निदान किया जाए.

भिवानी में सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर लोग.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. बता दें कि सीवर युक्त पानी की समस्या काफी लम्बे समय से है. इसके लिए उन्होंने पहले भी उपायुक्त कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, सीएम विंडो और स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उक्त समस्या के बारे में कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

ये भी जानें- कोरोना का कहरः मुख्यमंत्री ने कंपनियों से Work At Home की अपील की

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते लोग बीमार पड़ रहे है. लोगों ने कहा कि सरकार को इस समस्या की तरफ ध्यान देना चाहिए. इस गंदे पानी के चलते हर घर में लोग बीमार पड़े हुए है.

वहीं विधायक घनश्याम सर्राफ ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया और कहा कि दो दिन में उनकी समस्या को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी रैली में भिवानीवासियों को पानी की पाइप डलवाने के लिए करीब 12 करोड़ रुपये की सौगात दी थी. अब विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि लगभग काम हो चुका है. बाकि बचे कामों को दो दिन के भीतर ही कर इनकी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.