भिवानी: पिछले काफी दिनों से भिवानी के बीटीएम चौक के निवासी सड़क पर उड़ती धूल से परेशान हैं. सड़क पर उड़ती धूल के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है, वहीं स्थानीय दुकानदार भी इस उड़ती धूल से काफी परेशान हैं.
दुकानदारों का कहना है कि इस धूल के चलते ग्राहक इस ओर रूख ही नहीं करते, जिससे उनकी दुकानदारी खराब हो रही है. इससे परेशान होकर मंगलवार को बीटीएम चौक के निवासियों ने पार्षद बलवान सिंह की अगुवाई में रोड़ जाम किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसके बाद बीटीएम चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने लोगों की समस्या सुनी और ठेकेदार के नुमाइंदे को बुलाकर रोड पर पानी छिड़कने की अपील की. जिसके बाद कॉलोनीवासियों ने जाम को खोला.
ये भी पढ़ें- भिवानी: अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का पीला पंजा
बता दें कि, इस रोड़ पर तीन माह पहले अमृत योजना के तहत बरसाती पानी निकासी की लाइन डाली गई थी. उस दौरान लाइन डालने के बाद रोड की हालात खराब हो गई थी, जगह जगह गड्ढे हो गए, जिसके चलते आज तक इस रोड पर दिन भर धूल उड़ती रहती है.
इस बारे में पार्षद बलवान सिंह ने बताया कि इस रोड पर पूरे दिन धूल उड़ती रहती है, फिर भी जिला प्रशासन द्वारा यहां पानी का छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे कॉलोनीवासी परेशान हैं. कॉलोनी के लोगों ने इसके लिए पहले ही जिला प्रशासन को सूचना दी थी पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. परेशान होकर उन्हें रोड जाम करना पड़ा.
वहीं दुकानदार राजू ने बताया कि सारा दिन धूल उड़ने से उनकी दुकानदारी खराब होती है. इसलिए वे जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस रोड को तुरंत ठीक करें, ताकि हम अपनी दुकानदारी अच्छे से चला सकें.
ये भी पढ़ें- भिवानी की मंडियों में गेहूं और सरसों की हुई बंपर खरीद, जानिए कितना रहा रेट