ETV Bharat / state

भिवानी शहर में लगे डस्टबिन बता रहे स्वच्छता अभियान के हाल

भिवानी शहर में लगे डस्टबिन कहीं से टूटे हैं तो कही डस्टबिन पर ढक्कन ही नहीं है. इसके साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाने भी नहीं आ रहे हैं.

people facing problems due to broken dustbin in bhiwani city
भिवानी शहर में लगे डस्टबीन बता रहे स्वच्छता अभियान के हाल
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:16 PM IST

भिवानी: भले ही प्रदेश सरकार की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर सफाई अभियान का ढि़ंढोरा पीटा गया हो, लेकिन भिवानी के घंटाघर से लेकर कृष्णा कॉलोनी मोड तक नगर परिषद की ओर से लगाए गए डस्टबिन की हालत बता रही है कि शहर में स्वच्छता पखवाड़ा कितना कारगर साबित हुआ है.

ये खराब डस्टबिन कहीं से टूटे हैं तो कही डस्टबिन पर ढक्कन ही नहीं है. इसके साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाने भी नहीं आ रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि डस्टबिन के आसपास न तो नगर परिषद कर्मचारी सफाई करते हैं और न ही डस्टबिन का रखरखाव सही से कर रहे हैं, जिसके कारण डस्टबिन पर लगाए गए करोड़ों रुपये पानी में बहते नजर आ रहे हैं.

भिवानी शहर में लगे डस्टबीन बता रहे स्वच्छता अभियान के हाल

ये भी पढ़िए: 'राहुल-प्रियंका भागे-भागे गए थे हाथरस, अब क्यों नहीं आ रहे पलवल'

स्थानीय नागरिक विक्रम ने कहा कि नागरिक अस्पताल के साथ चलते फुटपाथ की भी हालत खराब हो चुकी है. प्रशासन का इस ओर भी कोई ध्यान नहीं है. ये भी एक विकट समस्या बनती जा रही है, जिससे राहगीर बहुत परेशान हैं. उसके साथ सर्कुलर रोड पर दोनों तरफ अवैध कब्जों ने फुटपाथ की भी जगह नहीं छोड़ी है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर ही चलना पड़ता है.

भिवानी: भले ही प्रदेश सरकार की ओर से महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर सफाई अभियान का ढि़ंढोरा पीटा गया हो, लेकिन भिवानी के घंटाघर से लेकर कृष्णा कॉलोनी मोड तक नगर परिषद की ओर से लगाए गए डस्टबिन की हालत बता रही है कि शहर में स्वच्छता पखवाड़ा कितना कारगर साबित हुआ है.

ये खराब डस्टबिन कहीं से टूटे हैं तो कही डस्टबिन पर ढक्कन ही नहीं है. इसके साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी यहां से कूड़ा उठाने भी नहीं आ रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि डस्टबिन के आसपास न तो नगर परिषद कर्मचारी सफाई करते हैं और न ही डस्टबिन का रखरखाव सही से कर रहे हैं, जिसके कारण डस्टबिन पर लगाए गए करोड़ों रुपये पानी में बहते नजर आ रहे हैं.

भिवानी शहर में लगे डस्टबीन बता रहे स्वच्छता अभियान के हाल

ये भी पढ़िए: 'राहुल-प्रियंका भागे-भागे गए थे हाथरस, अब क्यों नहीं आ रहे पलवल'

स्थानीय नागरिक विक्रम ने कहा कि नागरिक अस्पताल के साथ चलते फुटपाथ की भी हालत खराब हो चुकी है. प्रशासन का इस ओर भी कोई ध्यान नहीं है. ये भी एक विकट समस्या बनती जा रही है, जिससे राहगीर बहुत परेशान हैं. उसके साथ सर्कुलर रोड पर दोनों तरफ अवैध कब्जों ने फुटपाथ की भी जगह नहीं छोड़ी है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सड़क पर ही चलना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.