ETV Bharat / state

लोहारू: पांच जातियों को घुमंतू जाति और अर्ध घुमंतू जनजाति में शामिल करने पर लोगों ने लड्डू बांट मनाई खुशी - etvbharat

5 जातियों को घुमंतू जाति और अर्ध घुमंतू जनजाति में शामिल करने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिलने लोहारू के लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी मनाई. लोगों ने इस फैसले को इन जातियों के विकास का सही फैसला बताया है.

लड्डू बांटकर खुशी जाहिर करते लोग
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:43 PM IST

भिवानी: लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट के फैसले में पांच जातियों को घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने लंबे अर्से के बाद समाज की सुध लेकर उसे मुख्यधारा में लाने एवं विकसित होने का अवसर दिया है. फैसले से खुश लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की है.

क्लिक कर देखें विडियो

लोहारू के बहल में मनियार समुदाय के लोगों ने राजगढ़ रोड पर मीटिंग आयोजित की. इस दौरान साधूराम पनिहार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक हाशिए पर रहे मनियार समाज सहित जोगी जंगम, जोगी नाथ, भाट, रहबारी और मदारी (हिन्दू) को घुमंतु, अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल करने का मनोहर सरकार का ऐतिहासिक फैसला है.

सरकार के इस फैसले से इन जातियों के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर उत्थान एवं विकास का अवसर मिलेगा. लोगों ने इस फैसले के लिए सीएम मनोहर लाल सहित कैबिनेट के मंत्रियों का आभार जताया है.

भिवानी: लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट के फैसले में पांच जातियों को घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने लंबे अर्से के बाद समाज की सुध लेकर उसे मुख्यधारा में लाने एवं विकसित होने का अवसर दिया है. फैसले से खुश लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की है.

क्लिक कर देखें विडियो

लोहारू के बहल में मनियार समुदाय के लोगों ने राजगढ़ रोड पर मीटिंग आयोजित की. इस दौरान साधूराम पनिहार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक हाशिए पर रहे मनियार समाज सहित जोगी जंगम, जोगी नाथ, भाट, रहबारी और मदारी (हिन्दू) को घुमंतु, अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल करने का मनोहर सरकार का ऐतिहासिक फैसला है.

सरकार के इस फैसले से इन जातियों के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर उत्थान एवं विकास का अवसर मिलेगा. लोगों ने इस फैसले के लिए सीएम मनोहर लाल सहित कैबिनेट के मंत्रियों का आभार जताया है.

Intro:लोहारू : लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट में लिए फैसले में पांच जातियों को घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोग स्वागत करते हुए |Body:

Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29JUNE_ PHSLE KA SWAGT
लोहारू : लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट में लिए फैसले में पांच जातियों को घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोग स्वागत करते हुए |
एंकर:- लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार द्वारा केबिनेट में लिए फैसले में पांच जातियों को घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोगों ने स्वागत किया है। लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लंबे अरसे बाद समाज की सुध लेकर उसे मुख्यधारा में लाने एवं विकसित होने का अवसर दिया है। फैसले से खुश लोगों ने मिठाई बांटी व आपस में बधाई दी।
वी/ओ 1:- लोहारू के बहल में मनियार समुदाय के लोगों ने राजगढ़ रोड पर मिटिंग आयोजित की। मीटिंग की अध्यक्षता बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधि साधूराम पनिहार ने की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक हासिए पर रहे मनियार समाज सहित जोगी जंगम, जोगी नाथ, भाट, रहबारी व मदारी (हिन्दू) को घुमंतु, अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल करने का मनोहर सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इससे इन जातियों के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर उत्थान एवं विकास का अवसर मिलेगा। लोगों ने इस फैसले के लिए सीएम मनोहरलाल, मंत्री कृष्ण बेदी, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा उपाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं का आभार जताया।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29JUNE_ PHSLE KA SWAGT-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29JUNE_ PHSLE KA SWAGT-वी1- लोहारू के बहल में मनियार जाति को घुमंतु जाति में शामिल करने पर खुशी मनाते समाज के लोग के शौट आदि ।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 29JUNE_ PHSLE KA SWAGT-बी2:- साधूराम पनिहार प्रतिनिधि बीडीसी चेयरमैन से बातचीत।
                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:लोहारू के बहल में मनियार समुदाय के लोगों ने राजगढ़ रोड पर मिटिंग आयोजित की। मीटिंग की अध्यक्षता बीडीसी चेयरमैन प्रतिनिधि साधूराम पनिहार ने की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक हासिए पर रहे मनियार समाज सहित जोगी जंगम, जोगी नाथ, भाट, रहबारी व मदारी (हिन्दू) को घुमंतु, अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल करने का मनोहर सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। इससे इन जातियों के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर उत्थान एवं विकास का अवसर मिलेगा। लोगों ने इस फैसले के लिए सीएम मनोहरलाल, मंत्री कृष्ण बेदी, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, भाजपा उपाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं का आभार जताया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.