भिवानी: लोहारू के बहल में प्रदेश सरकार ने कैबिनेट के फैसले में पांच जातियों को घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल किए जाने पर मनियार समाज के लोगों ने स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने लंबे अर्से के बाद समाज की सुध लेकर उसे मुख्यधारा में लाने एवं विकसित होने का अवसर दिया है. फैसले से खुश लोगों ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की है.
लोहारू के बहल में मनियार समुदाय के लोगों ने राजगढ़ रोड पर मीटिंग आयोजित की. इस दौरान साधूराम पनिहार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब तक हाशिए पर रहे मनियार समाज सहित जोगी जंगम, जोगी नाथ, भाट, रहबारी और मदारी (हिन्दू) को घुमंतु, अर्ध घुमंतु जनजाति में शामिल करने का मनोहर सरकार का ऐतिहासिक फैसला है.
सरकार के इस फैसले से इन जातियों के लोगों को शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर उत्थान एवं विकास का अवसर मिलेगा. लोगों ने इस फैसले के लिए सीएम मनोहर लाल सहित कैबिनेट के मंत्रियों का आभार जताया है.