ETV Bharat / state

भिवानी में पटवारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरे किसान संगठन, कहा- कर्मचारी विरोधी है हरियाणा सरकार - भिवानी पटवारी हड़ताल

Patwari and kanungo strike update: हरियाणा में पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल जारी है. अब तो किसान संगठन भी उनके समर्थन में आ गये हैं. हड़ताल के कारण राजस्व का काम प्रभावित हो रहा है.

Patwari and kanungo strike update
पटवारियों की हड़ताल जारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 11, 2024, 3:38 PM IST

भिवानी: भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में पटवारियों ने धरना दिया. पटवारियों का कहना है कि हड़ताल से जनता परेशान हो रही है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. पटवारियों को किसान संगठन का भी समर्थन मिल रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी बनी हुई है.

तीन जनवरी से हड़ताल जारी: राज्य के हर जिले में पटवारी हड़ताल पर है. पटवारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. भिवानी में भी पटवारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. दि रेवन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले तीन जनवरी से कानूनगो और पटवारियों की हड़ताल जारी है.

पटवारियों की मांग: भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे पटवारी राजेश कुमार ने बताया कि पे ग्रेड विसंगति को लेकर वे लोग हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हड़ताल से जनता परेशान है, पर इसके लिए सरकार जि़म्मेदार है. पिछले साल हरियाणा में पटवारियों ने पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर एक महीने के करीब हड़ताल की थी. जिसके बाद सरकार से बातचीत में पे ग्रेड बढ़ाने पर सहमति बनी, पर वो मांग अब जिस तरह से मानी गई, उससे पटवारी सहमत नहीं.

किसान संगठन का साथ: हड़ताली पटवारियों को किसान संगठन का भी साथ मिला है. किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार ने जब मांग मानी तो वो पूरी भी करे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी बनी हुई है, जो ना पुरानी पेंशन लागू कर रही है, ना कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर रही और ना ही खाली पदों को भर रही है. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार स्पष्ट करें कि वो पटवारियों का क्या देगी और क्या नहीं.

ये भी पढ़ें: पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डिपो होल्डर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है वजह

भिवानी: भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में पटवारियों ने धरना दिया. पटवारियों का कहना है कि हड़ताल से जनता परेशान हो रही है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. पटवारियों को किसान संगठन का भी समर्थन मिल रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी बनी हुई है.

तीन जनवरी से हड़ताल जारी: राज्य के हर जिले में पटवारी हड़ताल पर है. पटवारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. भिवानी में भी पटवारियों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. दि रेवन्यु पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के बैनर तले तीन जनवरी से कानूनगो और पटवारियों की हड़ताल जारी है.

पटवारियों की मांग: भिवानी में लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे पटवारी राजेश कुमार ने बताया कि पे ग्रेड विसंगति को लेकर वे लोग हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हड़ताल से जनता परेशान है, पर इसके लिए सरकार जि़म्मेदार है. पिछले साल हरियाणा में पटवारियों ने पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर एक महीने के करीब हड़ताल की थी. जिसके बाद सरकार से बातचीत में पे ग्रेड बढ़ाने पर सहमति बनी, पर वो मांग अब जिस तरह से मानी गई, उससे पटवारी सहमत नहीं.

किसान संगठन का साथ: हड़ताली पटवारियों को किसान संगठन का भी साथ मिला है. किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार ने जब मांग मानी तो वो पूरी भी करे. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारी विरोधी बनी हुई है, जो ना पुरानी पेंशन लागू कर रही है, ना कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर रही और ना ही खाली पदों को भर रही है. उन्होंने कहा कि लोग परेशान हैं. ऐसे में सरकार स्पष्ट करें कि वो पटवारियों का क्या देगी और क्या नहीं.

ये भी पढ़ें: पूरे हरियाणा में कानूनगो पटवारी हड़ताल पर, आम लोगों को हो रही है परेशानी, राजस्व का काम बाधित

ये भी पढ़ें: हरियाणा में डिपो होल्डर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.