ETV Bharat / state

पार्क कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन, गली निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप - haryana news in hindi ]

पार्क कॉलोनी निवासी घरों के बाहर बन रही गली में लगने वाली खराब गुणवत्ता की सामग्री को लेकर परेशान हैं. घरों में पानी भरने का भय स्थानीय निवासियों को सताने लगा है.

पार्क कॉलोनी निवासी बन रही गलियों को लेकर है परेशान
भिवानी
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:22 PM IST

भिवानी: जिले के पार्क कॉलोनी निवासी घरों के बाहर बन रही गली में लगने वाली खराब गुणवत्ता की सामग्री को लेकर इन दिनों परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर को भी शिकायत दी है और मांग की है कि बेहतर गुणवत्ता की सामग्री गली निर्माण में प्रयोग की जाए. इसके साथ ही गली निर्माण के पैटर्न को लेकर स्थानीय निवासी खास परेशान हैं. क्योंकि गली निर्माण को लेकर इसका लेवल घरों से ऊंचा है. जिससे घरों में पानी भरने का भय स्थानीय निवासियों को सताने लगा है.

ऐसे में पार्क कॉलोनी निवासियों का कहना है कि यदि सही लेवल से गली का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हे मजबूरन गली निर्माण रोकना पड़ेगा. साथ ही निर्मित हो चुकी गली को भी उखाडऩे का भी कदम उठाना पड़ेगा. इसलिए उनकी विभाग से मांग है कि गली की लेवल और सामग्री की गुणवत्ता को बनाने का काम करें.

पार्क कॉलोनी निवासी बन रही गलियों को लेकर है परेशान,देखें वीडियो

गलियों के निर्माण के लिए नगर निगम से की अपील

इस बारे में पार्षद बलवान घणघस ने बताया कि अमृत योजना के तहत इन गलियों में जो सीवरेज की पाईपे डाली गई थी. वे गली निर्माण के बाद काफी नीचे चली गई है और उनकी जालियां भी बंद हो गई हैं. साथ ही बरसात के मौसम में घरों के बाहर पानी खड़ा होने का अंदेशा हो गया है. इससे कॉलोनियों को भविष्य में परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए उनकी नगर नीगम से अपील है कि गली निर्माण के संबंध में इसका समाधान निकाले. ताकि भविष्य में पार्क कॉलोनी निवासियों को समस्याओं से दो-चार न होना पड़े.

ये भी पढ़ें- अब हाईटेक होगी गुरुग्राम पुलिस, निजी कंपनियों से मांगी आईटी एक्सपर्ट की मदद

भिवानी: जिले के पार्क कॉलोनी निवासी घरों के बाहर बन रही गली में लगने वाली खराब गुणवत्ता की सामग्री को लेकर इन दिनों परेशान हैं. इसको लेकर उन्होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर को भी शिकायत दी है और मांग की है कि बेहतर गुणवत्ता की सामग्री गली निर्माण में प्रयोग की जाए. इसके साथ ही गली निर्माण के पैटर्न को लेकर स्थानीय निवासी खास परेशान हैं. क्योंकि गली निर्माण को लेकर इसका लेवल घरों से ऊंचा है. जिससे घरों में पानी भरने का भय स्थानीय निवासियों को सताने लगा है.

ऐसे में पार्क कॉलोनी निवासियों का कहना है कि यदि सही लेवल से गली का निर्माण नहीं किया गया तो उन्हे मजबूरन गली निर्माण रोकना पड़ेगा. साथ ही निर्मित हो चुकी गली को भी उखाडऩे का भी कदम उठाना पड़ेगा. इसलिए उनकी विभाग से मांग है कि गली की लेवल और सामग्री की गुणवत्ता को बनाने का काम करें.

पार्क कॉलोनी निवासी बन रही गलियों को लेकर है परेशान,देखें वीडियो

गलियों के निर्माण के लिए नगर निगम से की अपील

इस बारे में पार्षद बलवान घणघस ने बताया कि अमृत योजना के तहत इन गलियों में जो सीवरेज की पाईपे डाली गई थी. वे गली निर्माण के बाद काफी नीचे चली गई है और उनकी जालियां भी बंद हो गई हैं. साथ ही बरसात के मौसम में घरों के बाहर पानी खड़ा होने का अंदेशा हो गया है. इससे कॉलोनियों को भविष्य में परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए उनकी नगर नीगम से अपील है कि गली निर्माण के संबंध में इसका समाधान निकाले. ताकि भविष्य में पार्क कॉलोनी निवासियों को समस्याओं से दो-चार न होना पड़े.

ये भी पढ़ें- अब हाईटेक होगी गुरुग्राम पुलिस, निजी कंपनियों से मांगी आईटी एक्सपर्ट की मदद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.