भिवानी में पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है. सिकंदरपुर गांव में सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा 8 गांवों के 106 पंच पदों के लिए वोटिंग जारी है. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने 9 जुलाई यानी रविवार को भिवानी में पंचायत उप चुनाव की तारीख तय की थी. चुनाव संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी अपने अपने बूथों पर शनिवार को पहुंच गई थी.
भिवानी के 8 गांवों में 106 पंचों और सिकंदरपुर गांव में सरपंच पद के लिए उपचुनाव हो रहा है. नामांकन वापस लेने के बाद सिकंदरपुर में सरपंच पद के अलावा 8 गांव में विभिन्न वार्डों में पंच पद के लिए चुनाव जारी है. जिसमें पंच के लिए दो-दो उम्मीदवार आमने-सामने हैं. सरपंच पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं. जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल ने बताया कि चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गांव सिकंदरपुर में सरपंच पद का चुनाव होगा, जिसमें नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र रानोलिया और रामफल चुनावी मैदान हैं. इसी प्रकार से बड़सी जाटान में वार्ड 11 में पंच पद के लिए विजय और विकास, गांव कोट में वार्ड एक के लिए विजेंद्र और विक्रम, गांव खरक कला राजान पाना में वार्ड 6 में पंच पद के लिए रजनी और सोनी देवी, गांव बुढेड़ा के वार्ड नंबर 9 में पंच के लिए संदीप और मनोज कुमार मैदान में हैं.
इसी तरह गांव मंडोली खुर्द के वार्ड सात के पंच पद के लिए बलवान और शमशेर, गांव मोतीपुरा के वार्ड 1 के लिए सोमबीर और नरेंद्र, गांव भारीवास वार्ड नंबर 1 में पंच के लिए नरेंद्र और राजकुमार, गांव चनाणा में वार्ड एक के पंच पद के लिए मंजू और बिरखा चुनावी मैदान में हैं, जिनके लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. उसके बाद मतों की गणना होगी. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.