भिवानी: कोरोना महामारी के चलते देशभर के स्कूल बंद हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों के पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सामान्य परिस्थितियां होने तक ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद प्रदेश के बच्चों ने अपने अभिभावकों की मदद से, फोन और वाट्सअप के जरिए अध्यापकों की सहायता लेकर पढ़ाई करनी शुरू कर दी है.
गणित के अध्यापक सोमबीर ने बताया कि उन्होंने अपने कक्षा को पढ़ाने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप बनाया है, जिसपर वो अपनी पढ़ाई की वीडियो सभी बच्चों को शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही ज्यादा जरूरी होने पर फोन से भी छात्र-छात्राओं की मदद की जा रही है.
उन्होंने बताया कि वो वी-रिकॉर्डर एप के जरिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसके अलावा कई प्राईवेट स्कूलों ने जूम एप, एजुकेशन डॉक्टर एप, व्हाट्सअप, यू-टयूब लिंक के जरिए भी बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
वहीं 12वीं में पढ़ने वाले रोहित ने बताया कि इस बार उनकी बोर्ड की परिक्षाएं होंगी, लेकिन अभीतक स्कूल नहीं खुलने से उन्हें काफी टेंशन हो रही थी. अब स्कूल के टीचर उन्हें घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अब विश्वास है कि परीक्षा से पहले कोर्स पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में शिक्षक सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व्हॉट्स ऐप से छात्रों को पढ़ाएंगे: शिक्षा मंत्री
दूसरी कक्षा की छात्रा छवि ने बताया कि वो ऑनलाइन अपनी पढ़ाई कर रही हैं. उनकी टीचर ने उनकी मम्मी का फोन नंबर व्हाट्सअप में जोड़ा है. वो अपनी मम्मी की मदद से पढ़ाई कर रही हैं. टीचर उन्हें हर रोज एक पाठ पढ़ा रही हैं.