भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एचटेट परीक्षा का आयोजन दो और तीन जनवरी को करवाने जा रहा है. इस परीक्षा से संबन्धित सूचना बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है. बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर शुरू हो जाएगा.
ये आवेदन चार दिसंबर तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सूचना बुलेटिन में दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों में सुधार भी पांच से आठ दिसंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि चार दिसंबर के बाद ऑनलाइन आवेदन और आठ दिसम्बर के बाद ऑनलाइन विवरण सुधार की अनुमति नहीं होगी. इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी. सचिव ने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दीवाली की रात दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक