भिवानी: पुरानी पेंशन स्कीम यानि की ओपीएस लागू किए जाने की मांग को लेकर स्कूल केडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) ने पदर्शन किया है. सलाह की ओर से अब अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए गतिविधियां भी तेज कर दी गई हैं.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष समिति एक रणनीति बना रही है. सलाह की ओर से कहा गया है कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम किया जाएगा. इसको लेकर स्कूल केडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों ने स्कूलों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंचकुला में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान भी किया है.
सलाह के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर धारेडू ने कहा कि सलाह की हिसार टीम के नेतृत्व में जनंसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने शिक्षक वर्ग से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली के लिए 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राज्य सभा में दिया नोटिस
राज्य उपाध्यक्ष राजबीर धारेडू ने कहा कि ओपीएस को लेकर कर्मचारियो में उत्साह है. वह सरकार के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बेहद उत्सुक हैं. मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में प्रदेशभर से लाखों कर्मचारी शामिल होंगे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे.
उन्होंने कहा कि सलाह संगठन ओपीएस सहित कर्मचारियों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हर संघर्ष में कर्मचारियों के साथ खड़ा रहेगा. इस मौके पर राज्य, जिला और ब्लॉक पदाधिकारी सहित कई अन्य शिक्षक शामिल हुए. वहीं बता दें कि हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग हर जिले से की जा रही है. कर्मचारियों ने ओपीएस को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया है. साथ ही मांगे न माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दे चुके हैं.