भिवानी: कोरोना महामारी का असर नागरिकों के साथ-साथ प्रत्येक सार्वजनिक विभाग पर भी देखने को मिला. एक तरफ कोरोना महामारी ने जहां आम लोगों को घरों में कैद कर दिया, तो कोरोना का असर रेलवे विभाग पर भी व्यापक रूप से देखने को मिला.
आम नागरिकों के सुलभ और सस्ता माने जाने वाली ट्रेनें कोरोना महामारी के कारण थम सी गई थी, लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना महामारी का कहर कम हो रहा है, तो ट्रेनें वापस से पटरी पर लौटने लगी हैं.
ये भी पढे़ं- उत्तरी रेलवे की हरी झंडी, इन रूटों पर दोबारा से चलाई जाएंगी 24 स्पेशल ट्रेनें
पिछले एक सप्ताह में कई ट्रेनों का पुन: संचालन हुआ है और कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है. इसी के तहत अब श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल रेल सेवा में एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई तौर पर बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढे़ं- रेलवे पर दिख रहा कोरोना का असर, इन 8 ट्रेन सेवाओं को किया गया रद्द
उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रंधक अनिल रैना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए श्रीगंगानगर से 21 जून से और दिल्ली से 22 जून से इस ट्रेन में एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी कर दी जाएगी. इस बढ़ोतरी से इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी.