भिवानी: गांव जाटु लोहारी स्थित सेठ हरनामदास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र नितिन तंवर ने तीसरी हरियाणा ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉन्ज मेडल जीत कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. विजेता खिलाड़ी नितिन तंवर का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्या मीनाक्षी सिंगला द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: भिवानी में जूडो चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल, खेल नीति को लेकर खिलाड़ी दिखे नाराज
इस मौके पर प्राचार्या ने कहा कि छात्र नितिन तंवर ने यह स्पर्धा जीतकर हमारे विद्यालय का गौरव बढ़ाया है और आगे भी भविष्य में यह अपने माता-पिता और गुरुजनों का नाम ऐसे ही रोशन करता रहेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने युवाओं को पदक लाओ नौकरी पाओ की पॉलिसी चला रखी है. जो खिलाड़ियो के लिए बहुत अच्छी साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड पक्का किया
मुकेश कुमार डीपीई ने कहा कि आज के हमारे युवा पारंपरिक खेलों में बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं. आज के इस आधुनिक जीवन में प्रत्येक बच्चे को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए. आज युवाओं का भविष्य खेलों के साथ जुड़ा हुआ है खेल हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है.