भिवानी: नेशनल हाई-वे अथॉरिटी द्वारा 4 करोड़ रुपए की लागत से नया बस स्टैंड से लोहारू रोड से आरओबी तक रोड का नव निर्माण करवाया जाएगा. इसके साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा सरकुलर रोड के अन्य गड्डों को भरवाया जाएगा. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सोमवार को उनके कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में जानकारी दी हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानीः तोशाम क्षेत्र का लिंक रोड टूट कर बिखरा, चलना हुआ मुश्किल
उपायुक्त ने कहा कि घंटाघर से दिनोद गेट और देवसर चुंगी तक सरकुलर रोड पर अनेक जगहों पर गड्डे बने हैं. इसी प्रकार से लोहारू रोड आरओबी से हनुमान गेट, दादरी गेट, बावड़ी गेट, रोहतक गेट से होते हुए नया बस स्टैंड तक जगह-जगह रोड टूटा हुआ है. सड़क पर बने गड्डों से हादसे होने का खतरा बना रहता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में हादसों को दावत दे रहा दादरी-लोहारू रोड, प्रशासन को नहीं खबर
उपायुक्त ने नेशनल हाई-वे अधिकारियों को अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इस सडक़ पर कार्य शुरु करने के निर्देश दिए. इसके साथ-साथ उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकुलर रोड पर सभी मैनहोल को दुरूस्त करवाने का एस्टीमेट तैयार करें और इनको दुरूस्त करवाएं ताकि यहां पर बार-बार गड्डे न बनें.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना में प्रशासन की लापरवाही से परेशान हुए दुकानदार