भिवानी: प्रदेश में कोरोना का कहर अभी तक टला नहीं है, लेकिन अब देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना के प्रति खासी लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते भिवानी में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. इसी के तहत बढ़ती सर्दी व कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि नागरिक अपनी सावधानी का विशेष ध्यान रखें.
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने अपील की है कि अब लोगों को कोरोना से और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर बच्चों व बुजुर्गों के लिए ये मौसम काफी खतरनाक साबित हो सकता है तो ऐसे में बच्चों व बुजुर्गो का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग लापरवाही न बरतें. ऐसे में बच्चों व बुजुर्गो का ध्यान रखना काफी जरूरी है. साथ ही सांंस के मरीजों के लिए ये मौसम काफी घातक साबित हो सकता है.
उन्होने नागरिकों से भी अपील की कि बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए लोग लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि अक्सर देखने मेंं आता है कि लोग भीड़ मे भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे, जो कि जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. इसीलिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग अवश्य करें.
ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना पॉजिटिव युवक सहित 2 लोगों की मौत