भिवानी: जुई फीडर नहर में डूबे छात्र को एनडीआरएफ की टीम दूसरे दिन भी नहीं खोज पाई. टीम ने आज पूरे दिन करीब 6 किलोमीटर तक छात्र की तलाश के लिए नहर में सर्च अभियान चलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को दोस्तों के साथ जुई फीडर नहर भिवानी में छात्र डूब गया था, एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है. रोहतक में सुनारिया रीजनल सेंटर की टीम आज भी पूरा दिन सर्च अभियान में लगी रही.
समाचार लिखे जाने तक छात्र का शव बरामद नहीं हुआ है. भिवानी जिला प्रशासन को मंगलवार को सूचना मिली थी कि भिवानी के बैंक कॉलोनी निवासी एवं सेक्टर-13 स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज भिवानी का 19 वर्षीय छात्र अश्वनी जुई फीडर नहर में नहाते समय डूब गया है. अश्वनी के दो साथी भी उसके साथ नहाने गए थे, इन्होंने भी उसे बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए थे.
उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से एनडीआरएफ भठिंडा के रोहतक में सुनारिया रीजनल सेंटर को भिवानी में नहाते समय छात्र डूबने की घटना के बारे में बताया और टीम को भिवानी बुलाया. जिला प्रशासन भिवानी की सूचना पर ओपी बिश्नोई के नेतृत्व में करीब 30 सदस्यों की एनडीआरएफ की टीम तुरंत भिवानी पहुंची. टीम ने मंगलवार शाम को भिवानी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन नहर में डूबे छात्र का कहीं पता नहीं चल सका.
पढ़ें : सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता, खाना लाने का झांसा देकर फरार
बुधवार अल सुबह एनडीआरएफ की टीम एक बार फिर छात्र की तलाश में जुट गई. टीम के सदस्यों ने जुई फीडर नहर पर गांव तिगड़ाना पुल के पास से दोबारा छात्र को तलाश करना शुरू किया. जुई फीडर नहर पर गांव तिगड़ाना पुल से डाबर कॉलोनी के पास लगभग पांच से छह किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया था. भिवानी में एनडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन सर्च अभियान चलाया लेकिन छात्र को नहीं खोज पाई. इस दौरान जिला आपदा प्रबंधक प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे.