भिवानी: राष्ट्रीय स्तर पर हर 6 माह में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं 20 से 24 वर्ष की ऐसी महिलाओं को, जो गर्भवती न हो, उनके स्वास्थ्य को सुधारने व पेट के कीड़े मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाती है। इसी के तहत सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने पीएचसी ढाणा रोड पर बच्चों को एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- सोनीपत: फ्री शराब ना देने पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार
इस मौके पर सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी से 3 मार्च तक एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं 20 से 24 वर्ष युवतियों को एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे महिलाएं किसी कारणवश यह दवाई खाने से छूट जाएंगे तो उन्हे यह दवाई एक मार्च से 3 मार्च तक मॉपअप दिवस के दिन खिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी का स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ शरीर होगा, तभी बच्चों का पढ़ाई में भी मन लगेगा। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रूक जाता है। इसीलिए एक से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए ये गोली आवश्यक है।
सीमएओ ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थानों व आंगनवाड़ी सैंटरों में कुल चार लाख 31 हजार 556 बच्चों को यह गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में प्रत्येक आशा वर्कर, एएनएम व आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी।
ये भी पढ़ें- सिरसा: पंचायतों का कार्यकाल खत्म, बीडीपीओ को सौंपा गया चार्ज