भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा लेवल-1 का संचालन 13 दिसंबर को किया जा रहा है. जिसके प्रवेश-पत्र सात दिसंबर से बोर्ड की वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि परीक्षा से संबन्धित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सात दिसम्बर से बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे नेत्रहीन या अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने मे असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तथा मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक अशक्त हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय से लेनी होगी.
जगबीर सिंह के मुताबिक परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा।