भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा (National Means cum Merit Scholarship Examination) का आयोजन 20 मार्च को किया जा रहा है. इस परीक्षा के प्रवेश-पत्र परीक्षार्थी 11 मार्च से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 11 मार्च से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
पात्र परीक्षार्थी आधार नम्बर और जन्म तिथि भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर व समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं तथा उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है. वो लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं. ऐसे परीक्षार्थी लेखक के लिए सम्बन्धित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेजों/प्रलेखों जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित) फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थाई व अस्थायी पता सहित परीक्षा से दो दिन पूर्व लेखक की स्वीकृति बोर्ड मुख्यालय की विशेष परीक्षा सैल से लेना सुनिश्चित करेंगे. बोर्ड कार्यालय की स्वीकृति के बिना परीक्षार्थी के लेखक को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP