ETV Bharat / state

भिवानी में 34130 मीट्रिक टन गेहूं और 48502 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

हरियाणा में सरसों और गेहूं की खरीद लगातार चल रही है. भिवानी जिले के सरकार की ओर से बनाए गए खरीद केंद्रों और मंडियों में सरसों और गेहूं खरीद लगातार की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Mustard and wheat purchase in Bhiwani
Mustard and wheat purchase in Bhiwani
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:01 PM IST

भिवानी: सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार चल रही है. जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्रों पर 25 अप्रैल तक कुल 34 हजार 130 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 25 अप्रैल तक जिले में 48 हजार 502 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

खाद्य एवं पूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 6332 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 2794, चांग में 1073, जुई में 3126, धनाना में 1320, लोहारू में 1262, तोशाम में 2715, ढिगावा में 1662, बहल में 657, खरक कलां में 1265, राधा सत्संग भवन में 1316, नंदगांव में 478, तिगड़ाना में 2465, मिताथल में 1531, भैणी जाटान में 1434, लेघां हेतवान में 944, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 1044, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 397, बड़वा में 158, नया बस स्टैंड सिवानी में 2157 मीट्रिक टन की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 2329 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 1857, बामला में 1794, चांग में 1202, कैरू में 2426, बुढ़ेड़ा में 1081, ढिगावा में 1813, लोहारू में 1681, सोहासंड़ा में 897, बहल में 1900, बुद्धशैली में 1566, भेरा में 1048, चैहडक़ला में 302, कासनी खुर्द में 1164, मिठी में 1468, सिधनवा में 1266, बवानीखेड़ा में 2442, तोशाम में 2306, सिवानी में 1944, दिनोद में 1236, ओबरा में 1100, मिरान में 1835, जुई में 2454, नंदगांव में 1977, बलियाली में 2023, कालौद में 1530, गुरेरा में 1570, पाजू में 983, बिधनोई में 402, कुड़ल में 1049, ईशरवाल में 1012 और पटौदी में 845 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

भिवानी: सरकार की अनुमति के बाद प्रदेश की मंडियों में गेहूं और सरसों की खरीद लगातार चल रही है. जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी और खरीद केंद्रों पर 25 अप्रैल तक कुल 34 हजार 130 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार 25 अप्रैल तक जिले में 48 हजार 502 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

खाद्य एवं पूर्ति विभाग से मिली जानकारी अनुसार भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 6332 मीट्रिक टन, बवानीखेड़ा में 2794, चांग में 1073, जुई में 3126, धनाना में 1320, लोहारू में 1262, तोशाम में 2715, ढिगावा में 1662, बहल में 657, खरक कलां में 1265, राधा सत्संग भवन में 1316, नंदगांव में 478, तिगड़ाना में 2465, मिताथल में 1531, भैणी जाटान में 1434, लेघां हेतवान में 944, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 1044, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 397, बड़वा में 158, नया बस स्टैंड सिवानी में 2157 मीट्रिक टन की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 2329 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 1857, बामला में 1794, चांग में 1202, कैरू में 2426, बुढ़ेड़ा में 1081, ढिगावा में 1813, लोहारू में 1681, सोहासंड़ा में 897, बहल में 1900, बुद्धशैली में 1566, भेरा में 1048, चैहडक़ला में 302, कासनी खुर्द में 1164, मिठी में 1468, सिधनवा में 1266, बवानीखेड़ा में 2442, तोशाम में 2306, सिवानी में 1944, दिनोद में 1236, ओबरा में 1100, मिरान में 1835, जुई में 2454, नंदगांव में 1977, बलियाली में 2023, कालौद में 1530, गुरेरा में 1570, पाजू में 983, बिधनोई में 402, कुड़ल में 1049, ईशरवाल में 1012 और पटौदी में 845 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.