भिवानी: सरकार की ओर से लाए गए विधेयकों के खिलाफ प्रदेश में सियासत गर्माती हुई है. ऊपर से सरकार की ओर से एमएसपी में जो बढ़ोतरी हुई है, उसको लेकर कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस की तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने रबी की फसलों की एमएसपी में हुई बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा बताया है. किरण चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. सरकार की ओर से एमएसपी में जो बढ़ोतरी की गई है वो किसानों के साथ सरासर धोखा है.
बता दें कि, बीते एक माह से ना केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों को लेकर हल्ला मचा हुआ है. सत्ता पक्ष इन विधेयकों को किसान हितेषी बता रहा है, वहीं विपक्ष का कहना है कि इन विधेयकों से किसान बर्बाद हो जाएगा. विपक्ष इन विधेयकों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक मोर्चा खोले हुए है.
सोमवार को प्रदेश सरकार ने रबी की फसलों के न्यूनतन समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की. इसे किरण चौधरी ने किसानों के साथ धोखा और मजाक बताया. किरण चौधरी का आरोप है कि रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सितंबर माह में बढ़ोतरी करना, ये किसान हितेषी नहीं, जमाखोरों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है.
ये भी पढे़ं:-मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहने को साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं और एमएसपी में बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा. साथ ही उन्होंने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाए कि गठबंधन सरकार को किसानों की मांग और समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. भाजपा के मापदंड केवल झूठ और जुमले हैं.