भिवानी: जिले में बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी भिवानी के सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले से 90 सैंपल लिए गए. वहीं जिले में सोमवार को कुल 9945 घरों के 51 हजार 791 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई.
बता दें कि, 29 मई को विधायक घनश्याम सर्राफ के पीए सत्यनारायण के पॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया था. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने विधायक घनश्याम, उनके परिजनों और घर पर काम करने वाले 21 लोगों के सैंपल लिए थे. जांच में घनश्याम सर्राफ और उनकी बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
ये भी पढ़ें भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन ने बताया कि विभाग की टीमें जहां जहां कोरोना केस पाए गए हैं. उस क्षेत्र में घरों का सर्वे करके व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. सीएमओ ने लोगों से अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम, बुखार या गले में तकलीफ होती है. तो वह तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच कराएं. किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है. तो वह सिर्फ विभाग द्वारा बनाये गये कॉल सेंटर नं-01664242130, 9050397313 और हेल्पलाईन नंबर 7027847102, 108 पर सम्पर्क कर सकता है.
जिले में अब तक 72 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 11 लोग ठीक होकर घर को लौट गए हैं. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 61 है.