ETV Bharat / state

हरियाणा के किसानों को मिलेगा ज्यादा पानी, बढ़ाई जा रही है यमुना की क्षमता- कृषि मंत्री - news update bhiwani haryana

हरियाणा के किसानों को सिंचाई के लिए (Haryana farmers will get more water) ज्यादा पानी मिल सके, इसके लिए यमुना नदी की क्षमता (Yamuna river capacity increased) को बढ़ाया जा रहा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने यह जानकारी दी.

Minister JP Dalal in Bhiwani Yamuna river capacity increased Haryana farmers will get more water
हरियाणा के किसानों को मिलेगा ज्यादा पानी, बढ़ाई जा रही है यमुना की क्षमता- कृषि मंत्री
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 4:49 PM IST

भिवानी: दक्षिण हरियाणा के किसानों को सिंचाई सुविधा (Haryana farmers will get more water) उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए की लागत से यमुना की क्षमता (Yamuna river capacity increased) बढ़ा रही है. कार्य के पूरा होने के बाद दक्षिण हरियाणा की नहरों में 25 फीसदी पानी की बढ़ोतरी हो जाएगी. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की स्वीकृति दी है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गांव खरकड़ी में 120 एकड़ में 50 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविधालय के रीजनल सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा लोहारू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर जोर दिया जा रहा है. 50 करोड़ से लोहारू में आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षा, बिजली और पेयजल आपूर्ति पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

पढ़ें: लोहारू विधानसभा क्षेत्र का होगा सम्पूर्ण विकास, CM ने की हैं करोड़ों की घोषणाएं: कृषि मंत्री

लोहारू ,बहल, ढ़िगावा व सिवानी की नई अनाज मंडियों की स्थापना व सुधारीकरण का कार्य भी किया जा रहा है. लोहारू तथा सिवानी में नई अनाज मंडी भी प्रस्तावित हैं, जो करीब 20-20 एकड़ में बनाई जाएगी. भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कोई नहर, माइनर, सब माइनर पुर्ननिर्माण के बिना नहीं रहेगा. किसान के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और यहां के किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही उनका लक्ष्य है. इसके लिए पूरे क्षेत्र में सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं.

पढ़ें: भिवानी में बोले आप नेता अशोक तंवर- 'लोग विकल्प चाहते हैं और विकल्प आम आदमी पार्टी है'

कृषि मंत्री ने यहां किया जनसंपर्क: कृषि मंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी जिले के ढ़िगावा गांव, सिंघानी, गिगनाऊ, झुप्पा खुर्द, ढाणी ढोला, सोहांसड़ा, बरालु, ढाणी गोरखा, पहाड़ी, चैहड़ कलां, सोरड़ा कदीम, बहल, सुधीवास, गोपालवास, सिवाच, शेरपुरा, ढाणी मीठी, ढाणी रामजस, किकराल तथा सिवानी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.

भिवानी: दक्षिण हरियाणा के किसानों को सिंचाई सुविधा (Haryana farmers will get more water) उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए की लागत से यमुना की क्षमता (Yamuna river capacity increased) बढ़ा रही है. कार्य के पूरा होने के बाद दक्षिण हरियाणा की नहरों में 25 फीसदी पानी की बढ़ोतरी हो जाएगी. प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की स्वीकृति दी है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गांव खरकड़ी में 120 एकड़ में 50 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविधालय के रीजनल सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा लोहारू विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य पर जोर दिया जा रहा है. 50 करोड़ से लोहारू में आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षा, बिजली और पेयजल आपूर्ति पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

पढ़ें: लोहारू विधानसभा क्षेत्र का होगा सम्पूर्ण विकास, CM ने की हैं करोड़ों की घोषणाएं: कृषि मंत्री

लोहारू ,बहल, ढ़िगावा व सिवानी की नई अनाज मंडियों की स्थापना व सुधारीकरण का कार्य भी किया जा रहा है. लोहारू तथा सिवानी में नई अनाज मंडी भी प्रस्तावित हैं, जो करीब 20-20 एकड़ में बनाई जाएगी. भिवानी जिले के लोहारू विधानसभा क्षेत्र में कोई नहर, माइनर, सब माइनर पुर्ननिर्माण के बिना नहीं रहेगा. किसान के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और यहां के किसान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना ही उनका लक्ष्य है. इसके लिए पूरे क्षेत्र में सैंकड़ों करोड़ रुपए की परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं.

पढ़ें: भिवानी में बोले आप नेता अशोक तंवर- 'लोग विकल्प चाहते हैं और विकल्प आम आदमी पार्टी है'

कृषि मंत्री ने यहां किया जनसंपर्क: कृषि मंत्री ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत भिवानी जिले के ढ़िगावा गांव, सिंघानी, गिगनाऊ, झुप्पा खुर्द, ढाणी ढोला, सोहांसड़ा, बरालु, ढाणी गोरखा, पहाड़ी, चैहड़ कलां, सोरड़ा कदीम, बहल, सुधीवास, गोपालवास, सिवाच, शेरपुरा, ढाणी मीठी, ढाणी रामजस, किकराल तथा सिवानी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.