ETV Bharat / state

भिवानी में अब तक 7015 मीट्रिक टन बाजरा और 312 मूंग खरीदी गई

भिवानी की मंडियों में लगातार बाजरा और मूंग की खरीद हो रही है. 8 अक्टूबर तक जितने बाजरे और मूंग की खरीद हुई है, उसके आंकड़े खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग ने जारी कर दिए हैं.

millet and moong procurement in bhiwani grain markets
भिवानी में अब तक 7015 मीट्रिक टन बाजरा और 312 मूंग खरीदी गई
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:59 PM IST

भिवानी: पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध के बीच मंडियों में फसलों की खरीद भी लगातार जारी है. हरियाणा मंडी प्रशासन की ओर से दिनभर हुई खरीद का पूरा डाटा शाम को जारी होती है. इसमें बताया जाता है कि किस मंडी में दिनभर में कौन-कौन सी फसल और कितनी खरीदी गई?

भिवानी जिले की मंडियों में 8 अक्टूबर तक बाजरा की 7015 मीट्रिक टन खरीद हुई है. जबकि मूंग की 312 मीट्रिक टन खरीद हुई है. इस बात की जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने अनिल कालड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में बाजरा और मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगांवा और जुई में हुई है. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुद्धशैली, मिली और बड़वा में अस्थाई मंडियां स्थापित की गई हैं. उनका कहना है कि हैफेट और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा और मूंग की खरीद की जा रही है.

भिवानी में बाजरा खरीद

मंडीमात्रा (मीट्रिक टन में)
जुई 947
लोहारू 926
ढिगावा 235
बहल 1123
सिवानी 1146
ओबरा 120
बुद्धशैली 202
बड़वा 71
तोशाम 885
भिवानी 906
बवानी खेड़ा 205
मिली249

भिवानी में मूंग की खरीद

मंडीमात्रा (मीट्रिक टन में)
लोहारू 18
तोशाम 132
भिवानी 9

ये भी पढे़ं:-हरियाणा में कबूतरबाजों की खैर नहीं! SIT ने अब तक 351 फ्रॉड एजेंटों को पकड़ा

भिवानी: पूरे देश में कृषि कानूनों के विरोध के बीच मंडियों में फसलों की खरीद भी लगातार जारी है. हरियाणा मंडी प्रशासन की ओर से दिनभर हुई खरीद का पूरा डाटा शाम को जारी होती है. इसमें बताया जाता है कि किस मंडी में दिनभर में कौन-कौन सी फसल और कितनी खरीदी गई?

भिवानी जिले की मंडियों में 8 अक्टूबर तक बाजरा की 7015 मीट्रिक टन खरीद हुई है. जबकि मूंग की 312 मीट्रिक टन खरीद हुई है. इस बात की जानकारी खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने अनिल कालड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में बाजरा और मूंग की खरीद के लिए भिवानी मुख्यालय स्थित मंडी के अलावा बवानीखेड़ा, तोशाम, लोहारू, सिवानी, बहल, ढिगांवा और जुई में हुई है. इनके अलावा पाजू, सिधनवा, ओबरा, बुद्धशैली, मिली और बड़वा में अस्थाई मंडियां स्थापित की गई हैं. उनका कहना है कि हैफेट और हरियाणा वेयरहाउस कॉर्पोरेशन द्वारा बाजरा और मूंग की खरीद की जा रही है.

भिवानी में बाजरा खरीद

मंडीमात्रा (मीट्रिक टन में)
जुई 947
लोहारू 926
ढिगावा 235
बहल 1123
सिवानी 1146
ओबरा 120
बुद्धशैली 202
बड़वा 71
तोशाम 885
भिवानी 906
बवानी खेड़ा 205
मिली249

भिवानी में मूंग की खरीद

मंडीमात्रा (मीट्रिक टन में)
लोहारू 18
तोशाम 132
भिवानी 9

ये भी पढे़ं:-हरियाणा में कबूतरबाजों की खैर नहीं! SIT ने अब तक 351 फ्रॉड एजेंटों को पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.