भिवानी: गुजरानी मोड़ पर स्थित संत रामपाल सतलोक आश्रम में हर रोज सैकड़ों मजदूरों के लिए खाने और उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. इसी सतलोक आश्रम से प्रवासियों को भिवानी जिला प्रशासन की ओर से बसों के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा जा रहा है. गृह जिले भेजने से पहले सतलोक आश्रम में सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन के साथ ठहरने के पूरे प्रबंध किए गए हैं, ताकि प्रवासी को किसी प्रकार की समस्या ना हो.
संत रामपाल सतलोक आश्रम के प्रबंध बलवान दास ने बताया कि लॉकडाउन के बाद काफी प्रवासी मजदूर आश्रम पहुंचे हैं. जिनको निरंतर खाना दिया जा रहा है. ठहरने का स्थान दिया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को प्रशासन लगातार उनके घर भेज रहा है. आश्रम की तरफ से बिना किसी प्रशासनिक सहायता से उनको खाना दिया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में संत रामपाल सतलोक आश्रम प्रवासी मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. भाईचारा दिखाते हुए किसी प्रकार की परेशानियां उन्हें नहीं होने दी जा रही है. उनकी साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. यहां पर लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़े:- रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा परेशानी प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही है. उनका रोजगार भी चला गया. उनके पास जो पैसे थे वो भी खत्म हो गए हैं, लेकिन उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद बस या ट्रेन के माध्यम से उनको घर भेजा जा रहा है. भिवानी जिले में आम आदमी से लेकर सामाजिक संस्थाएं सभी प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए 24 घंटे तैयार हैं.