भिवानी: जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांसद धर्मबीर सिंह की रैली से लोकसभा चुनाव 2019 के अखाड़े का आगाज किया. यहां सीएम ने जहां पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 2004 में भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव लड़ा तो उनकी संपत्ति मात्र 94 लाख रुपये थी. जो साल 2009 में बढ़कर साढ़े 3 करोड़ रुपए और साल 2014 में 8.30 करोड़ रुपए हो गई.
उन्होंने कहा कि ऐसे नेता हैं, जिन्होंने दूसरों के मेहनत का कल अपनी जेब में डाला है. वहीं सीएम ने दीपेन्द्र हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधाते हुए उनपर जमीन घोटालों का आरोप लगाया.वहीं उन्होंने भाजपा सरकार को साफ सुथरी सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कोई भ्रष्टाचार वाला व्यक्ति नहीं है. जो भ्रष्टाचार करता है उसे सजा मिलती है.