भिवानी: 14 जनवरी को पानीपत में आयोजित राज्यस्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 63 किलोग्राम भार वर्ग में जिला के गांव भाखड़ा निवासी मंजू रानी ने गोल्ड मेडल जीता है. मंजू रानी ने प्रतियोगिता में 490 किलो का भार उठा कर ये प्रतियोगिता जीता.
बता दें कि उनकी इस उपलब्धि पर भिवानी के जिला खेल अधिकारी कृष्ण ढांडा, कोच गोपाल कृष्ण को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मंजू ने इस प्रतियोगिता में ये साबित कर दिया है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- एमपी : पहली बार 'कोरोना' ने बांटी खुशियां, जमकर थिरके डाॅक्टर
उन्होंने बताया कि मंजू ने 63 किलोग्राम भार में इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है, जो कि न केवल जिला बल्कि प्रदेश के खुशी की बात की है.