ETV Bharat / state

भिवानी के खानक गांव में दिखा तेंदुआ अभी तक पकड़ से बाहर, खौफ से घर में कैद लोग, वन विभाग कर रहा मुनादी - bhiwani khanak Village

भिवानी के खानक गांव तेंदुआ (Leopard in Bhiwani) दिखने की खबर के बाद से दहशत का माहौल है. वन विभाग इलाके में मुनादी कराकर लोगों को सचेत कर रहा है. अभी तक तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है.

bhiwani leopard video
भिवानी में तेंदुआ
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:41 PM IST

भिवानी: गांव खानक में तेंदुआ दिखने के बाद से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है और लोग भय के साये में जी रहे है. तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गांव खानक व आस-पास के क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुट गई है. वन विभाग मुनादी करवाकर लोगों को इस बारे सूचित कर रहा है और देर रात घर से ना निकलने की सलाह दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीते दिन गांव खानक के पास तेंदुआ दिखाई देने का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें तेंदुए को गांव के जंगली क्षेत्र में साफ तौर पर देखा जा सकता है. जैसे ही यह खबर फैली तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. विभाग के अधिकारी भी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गये. कस्बा तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग भिवानी को जांच का आदेश दिया. इस संबंध में मुनादी भी करवाई गई. जिसके बाद वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग के निरीक्षक परमजीत सिंह की अगुवाई में करीबन 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया.

इस बारे में जानकारी देते हुए निरीक्षक परमजीत सिंह व सहायक निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि क्षेत्र में कोई तेंदुआ देखा गया है. इसके लिए टीम पूरी तरह सतर्क है और खोज अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने मीडिया पर जारी एक दूसरे वीडियो के बारे में कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. अभी तक तेंदुए का कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का झूठा वीडियो जारी करके अफवाह ना फैलायें.

ये भी पढ़ें- भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ, लोगों ने वन विभाग से की ये मांग

भिवानी: गांव खानक में तेंदुआ दिखने के बाद से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है और लोग भय के साये में जी रहे है. तेंदुआ दिखने की सूचना मिलने के बाद वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम गांव खानक व आस-पास के क्षेत्र में तेंदुए की तलाश में जुट गई है. वन विभाग मुनादी करवाकर लोगों को इस बारे सूचित कर रहा है और देर रात घर से ना निकलने की सलाह दी जा रही है.

जानकारी के अनुसार बीते दिन गांव खानक के पास तेंदुआ दिखाई देने का मामला सामने आया था. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें तेंदुए को गांव के जंगली क्षेत्र में साफ तौर पर देखा जा सकता है. जैसे ही यह खबर फैली तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. विभाग के अधिकारी भी तुरंत अलर्ट मोड पर आ गये. कस्बा तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग भिवानी को जांच का आदेश दिया. इस संबंध में मुनादी भी करवाई गई. जिसके बाद वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग के निरीक्षक परमजीत सिंह की अगुवाई में करीबन 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया.

इस बारे में जानकारी देते हुए निरीक्षक परमजीत सिंह व सहायक निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि क्षेत्र में कोई तेंदुआ देखा गया है. इसके लिए टीम पूरी तरह सतर्क है और खोज अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने मीडिया पर जारी एक दूसरे वीडियो के बारे में कहा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है. अभी तक तेंदुए का कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का झूठा वीडियो जारी करके अफवाह ना फैलायें.

ये भी पढ़ें- भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ, लोगों ने वन विभाग से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.