भिवानी: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को भी जिले में 4 नए मरीज मिले हैं. जिसमें से एक कांकरोली सरदारा से, 2 गांव दिनोद से और एक टीआईटी कॉलोनी से है. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत ने दी.
उन्होंने बताया कि रविवार को मात्र 11 मरीज ठीक हुए, जबकि 4 नए मरीज मिले. रविवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. साथ ही नए मरीजों के कॉन्टैक्ट को ट्रेस किया जा रहा है. जिले में इस समय 234 कोरोना एक्टिव केस हैं.
अब तक जिले में कुल 3110 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 2835 ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में 40 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने 500 लोगों के सैंपल लिए गए. उनका कहना है कि विभाग हर रोज अलग-अलग जगह से कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले रहा है. साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि जहां भी सैंपल लिए जा रहे हों वहां जाकर टेस्ट कराएं.
ये भी पढ़ें:-रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस ने बिहार चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी