भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बिजली उपभोक्ताओं से दो गुणा सिक्योरिटी टैक्स लेने के फैसले पर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की मार से बेहाल जनता से बिजली बिल के हिसाब से दो गुणा सिक्योरिटी लेने का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी व अमानवीय है.
उन्होंने सराकर को चेताया और कहा कि वो जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले, अन्यथा लेने के देने पड़ जाएंगे. शनिवार को मीडिया को जारी बयान में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा-जेजेपी सरकार के जनविरोधी फैसलों की फेहरिस्त दिन-प्रतिदिन लंबी होती जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस फेहरिस्त में अब बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल के हिसाब से दो गुणा सिक्योरिटी लेने का फरमान भी जुड़ गया. इस फैसले का सीधा असर गरीब लोगों के साथ-साथ दुकानदार, व्यापारी, नौकरीपेशा, उद्योगपति समेत हर वर्ग पर पड़ेगा. उन्होंने याद दिलाया कि लॉकडाउन और कोरोना काल की वजह से लोगों के धंधे चौपट हो चुके हैं. नौकरियां लगातार जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला ने फ्लिपकार्ट को आवंटित की गई जमीन को लेकर उठाए सवाल
इस दौरान केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिए. दैनिक उपयोग की चीजों के दाम 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं. इन प्रतिकूल हालात में बिजली उपभोक्ताओं से एडवांस सिक्योरिटी लेने का फैसला जले पर नमक छिडक़ने जैसा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है. जनता अब भाजपा को वोट देकर पछता रही है. उन्होंने दो-टूक कहा कि राज्य सरकार ने इस जनविरोधी फैसले को तुरंत वापस नहीं लिया तो कांग्रेस जन आंदोलन को बाध्य होगी.