भिवानी: हरियाणा में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. नेताओं ने भी चुनावी मोड में आकर रैलियां करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को तोशाम विधानसभा का दौरा करने पहुंची सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने कार्यकर्ताओं में आने वाले चुनाव के लिए जोश भरा.
किरण चौधरी ने जनसभा के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. किरण ने कहा कि झूठ के पांव लंबे नहीं होते. किरण ने कहा कि मोदी ने आते ही अपना वादा पूरा कर दिया है डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ा कर हर वर्ग की जेब पर डाका डाला है. सीएलपी लीडर ने कहा कि आज बेशक से हम विपक्ष में हो फिर भी बीजेपी के हर एमएलए और एमपी से उपर हैं.
वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर किरण ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में असमर्थ है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐसी सरकार चाहिए जो चूड़ी कस के रखे.