भिवानी: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कोरोना महामारी से दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार को तत्काल जरूरी और प्रभावी कदम उठाने की नसीहत दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि भिवानी में बंद पड़े एमके अस्पताल को तुरंत कोविड सेंटर बनाया जाए.
उन्होंने कहा कि 100 बेड के इस अस्पताल में मेडिकल की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और अगर मनोहर सरकार इसे कोविड सेंटर बनाती है तो इस फैसले से भिवानी और आसपास के इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: बीजेपी पर बरसे सुरजेवाला, कहा- कोरोना लड़ाई में लगे खट्टर सरकार की गुमशुदगी के पर्चे
शनिवार को मीडिया को दिए गए अपने बयान में कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि कोविड सेंटर के लिहाज से एमके अस्पताल एक बेहतर विकल्प हो सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस पर गौर करना चाहिए क्यों कि इस अस्पताल में सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं हैं, ऑक्सीजन के लिए प्रापर व्यवस्था है.
उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ की रिहायश का भी अच्छा इंतजाम है और ये केवल शहर से केवल तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर सरकार चाहे तो दो-चार दिन के भीतर 100 बेड का अस्पताल लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रोहतक जिला परिषद चेयरमैन सतीश भालौठ की कोरोना से मौत, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती
किरण चौधरी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि भिवानी दौरे के दौरान जिला प्रशासन ने ये सुझाव सीएम साहब के समक्ष क्यों नहीं रखा. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी विपक्षी दल के नाते सरकार को हर सहयोग देने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि आज उनके माता-पिता की याद में प्रार्थना सभा है और रविवार से वो खुद और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगी और कार्यकर्ताओं व समर्थकों की टीम को साथ लेकर जरूरी कदम उठाएंगी, ताकि महामारी से त्रस्त लोगों की मदद हो सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: लॉकडाउन में भी 500 से ज्यादा लोगों ने मस्जिद में पढ़ी नमाज, इमाम गिरफ्तार
साथ ही किरण चौधरी ने इस बात पर निराशा जाहिर की, कि सरकार ने स्थिति की गंभीरता के हिसाब से कदम नहीं उठाए. राज्य का स्वास्थ्य ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है और इसी वजह से लोगों को ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. एक तरफ लोग अपनों की जान बचाने के लिए मारे-मारे इधर-उधर भटक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दवा, ऑक्सीजन की कालाबाजारी ने बीमारी से ग्रस्त लोगों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है.