भिवानी: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हुए ट्रायल में भिवानी की भीम स्टेडियम के जूड़ो खिलाड़ियों (bhiwani judo players) ने इतिहास रच दिया है. जूडो ट्रायल का आयोजन 16 व 17 अगस्त को किया गया. भिवानी में आयोजित इस ट्रायल में स्थानीय भीम स्टेडियम के जूड़ो खिलाड़ियो ने इतिहास रचते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. बता दें कि, खेलो हरियाणा राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता का आयोजन हिसार में 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा और सभी चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
इस बारे में जिला जूडो ट्रायल के इंचार्ज जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने बताया कि अंडर-18 में लड़कियों के ट्रायल में 40 किलोग्राम भार वर्ग में साक्षी धनाना प्रथम, 44 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया धनाना प्रथम, 48 किलोग्राम भार वर्ग में अन्नु धनाना प्रथम, 52 किलोग्राम भार वर्ग में आशु धनाना प्रथम, 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रिया धनाना प्रथम, 63 किलोग्राम भार वर्ग में कल्पना धनाना प्रथम व 63 से अधिक भार वर्ग में सीनू बामला प्रथम स्थान पर रही.
ये भी पढ़ें- ओलंपिक गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा के गांव में त्यौहार जैसा माहौल, सबसे पहले माता के मंदिर में रखा जाएगा मेडल
वहीं अंडर-18 लड़कों के ट्रायल में 50 किलोग्राम भार वर्ग में कामेश राजगढ़ प्रथम, 55 किलोग्राम भार वर्ग में अंकित भिवानी प्रथम, 60 किलोग्राम भार वर्ग में वसंत बामला प्रथम, 66 किलोग्राम भार वर्ग में रोहित तालु प्रथम, 73 किलोग्राम भार वर्ग में विक्रम बामला प्रथम, 81 किलोग्राम भार वर्ग में युवराज भिवानी प्रथम व 81 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में देव सिद्धार्थ सिंह भिवानी प्रथम रहे. ये सभी खिलाड़ी हिसार में होने वाली राज्य स्तरीय जूड़ो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. भिवानी के खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी परसराम व जूड़ो कोच विक्रम सिंह ने खुशी जताई और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.