भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने पेट्रोल के बढ़े दामों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में केंद्र सरकार ने ढाई प्रतिशत किसान सेस पेट्रोल पर लगाया है. जिसका लाभ भविष्य में किसानों को होगा.
हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि यदि पंजाब-राजस्थान में पेट्रोल के दाम कम होते हैं, तो हरियाणा में भी होंगे. हालांकि उन्होंने अपने इस वक्तव्य पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि केंद्र के अलावा राज्य सरकारें बड़े स्तर पर पेट्रोल पर टैक्स लगाती हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को लेकर विवादित बयान पर मांगी माफी
उन्होंने कहा कि राजस्थान और बहुत से राज्यों में हरियाणा से अधिक पेट्रोल पर टैक्स लगा हुआ है, जबकि हरियाणा में पेट्रोल पर टैक्स अन्य राज्यों के मुकाबले कम है. कांग्रेस के वक्त में बीजेपी ने बढ़े पेट्रोल के दामों को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन किया था. इस वाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि उस वक्त करोना काल नहीं था. उस वक्त सरकार पेट्रोल के टैक्स को कम कर सकती थी.