ETV Bharat / state

माइनर टूटने से किसान की फसल हुई बर्बाद, अधिकारी को करनी होगी भरपाई- कृषि मंत्री - जेपी दलाल जनता दरबार भिवानी

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने रविवार को जनता दरबार के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से किसान का नुकसान हुआ तो वो नुकसान की भरपाई के लिए बाध्य होगा.

jp dalal
jp dalal
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 3:40 PM IST

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार के दौरान उन्होंने धनाना गांव में बार-बार टूट रही माइनर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की. साथ ही एक सप्ताह में धान की फसल में खड़े हुए पानी को निकालने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से किसान का नुकसान हुआ होगा तो वो किसान के नुकसान की भरपाई के लिए बाध्य होगा.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 30-40 साल कांग्रेस गलतफहमी ना पाले कि लोग भाजपा से नाराज होकर उन्हें वोट देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कोई काम नहीं करेगी कि लोगों को डूबते जहाज कांग्रेस की तरफ देखना पड़े. साथ ही कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक है, जिसने सरकार के पराली प्रबंधन का फायदा उठाया और पराली जलाना बंद किया.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव में जमकर हुआ पैसों का इस्तेमाल, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान- जगबीर मलिक

जेपी दलाल ने किसानों का आभार जताया और कहा कि किसानों ने जागरूकता दिखाकर सरकार के पराली प्रबंधों का फायदा उठाया है. उन्होंने कहा कि हमने किसान को इंसेंटिव देकर, उनकी सलाह व सहयोग लेकर पराली प्रबंधन की यूनिट लगाई हैं. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का किसान बहुत जागरूक है. दिल्ली सरकार बेवजह हरियाणा के किसानों को बदनाम करती है. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पर सरकार शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के प्रबंध करने पर बधाई की पात्र है.

भिवानी: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (jp dalal) ने रविवार को अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार के दौरान उन्होंने धनाना गांव में बार-बार टूट रही माइनर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की. साथ ही एक सप्ताह में धान की फसल में खड़े हुए पानी को निकालने के सख्त निर्देश दिए और कहा कि सिंचाई विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से किसान का नुकसान हुआ होगा तो वो किसान के नुकसान की भरपाई के लिए बाध्य होगा.

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 30-40 साल कांग्रेस गलतफहमी ना पाले कि लोग भाजपा से नाराज होकर उन्हें वोट देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कोई काम नहीं करेगी कि लोगों को डूबते जहाज कांग्रेस की तरफ देखना पड़े. साथ ही कहा कि हरियाणा का किसान जागरूक है, जिसने सरकार के पराली प्रबंधन का फायदा उठाया और पराली जलाना बंद किया.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव में जमकर हुआ पैसों का इस्तेमाल, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान- जगबीर मलिक

जेपी दलाल ने किसानों का आभार जताया और कहा कि किसानों ने जागरूकता दिखाकर सरकार के पराली प्रबंधों का फायदा उठाया है. उन्होंने कहा कि हमने किसान को इंसेंटिव देकर, उनकी सलाह व सहयोग लेकर पराली प्रबंधन की यूनिट लगाई हैं. जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा का किसान बहुत जागरूक है. दिल्ली सरकार बेवजह हरियाणा के किसानों को बदनाम करती है. वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पर सरकार शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के प्रबंध करने पर बधाई की पात्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.