ETV Bharat / state

अजय चौटाला का बड़ा बयान, हम एनडीए का हिस्सा, सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2023, 6:32 PM IST

जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा है कि वो हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा सीट लड़ेंगे. उन्होंने ये भी कि हम हिसार और भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर दावा ठोकेंगे. हलांकि बीजेपी नेता सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं.

Ajay Chautala statement on Lok Sabha elections
Ajay Chautala statement on Lok Sabha elections
अजय चौटाला का बड़ा बयान, हम एनडीए का हिस्सा, 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

भिवानी: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव में उतरेंगे. अजय चौटाला ने कहा भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार सीटों पर अपना दावा ठोकेंगे. अजय चौटाला ने ये दावा तब किया है है जब भाजपा नेता सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकड़े लड़ने और जीतने का दावा कर रहे हैं.

हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही बीजेपी और जेजेपी में लोकसभा सीटों को लेकर लगातार वाक युद्ध चल रहा है. एक तरफ भाजपा का हर छोटा बड़ा नेता दावा कर रहा है कि भाजपा हरियाणा में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. यानि वो अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट देने और साथ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने दावा किया कि वो भाजपा के साथ चुनाव लड़ेंगे और भिवानी व हिसार लोकसभा सीटों पर दावा ठोकेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- कानूनी अड़चन नहीं आई तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लडूंगा लोकसभा चुनाव 2024- अभय चौटाला

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेजेपी भी जी जान से जुटी है. सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैली की जा रही है. इसी को लेकर 17 सितंबर को भिवानी महेंन्द्रगढ संसदीय क्षेत्र में आने वाले चरखी दादरी में की जानी है. जिसे सफल बनाने के लिए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भिवानी के तोशाम और लोहारू हलके के गांवों में लोगों को इस रैली का निमंत्रण देने पहुंचे थे.

इस दौरान अजय चौटाला ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा में ऐसी पार्टी भी जीत का दावा कर रही है जिसकी रोज जूतियों में खीर (फूट) बंटती है. वो पार्टी (कांग्रेस) 10 साल में अपना संगठन तक खड़ा नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें- खुद की सरकार होने और सहयोग करने में फर्क होता है- अजय चौटाला

अजय चौटाला का बड़ा बयान, हम एनडीए का हिस्सा, 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

भिवानी: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा है कि वो लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव में उतरेंगे. अजय चौटाला ने कहा भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार सीटों पर अपना दावा ठोकेंगे. अजय चौटाला ने ये दावा तब किया है है जब भाजपा नेता सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकड़े लड़ने और जीतने का दावा कर रहे हैं.

हरियाणा में गठबंधन सरकार चला रही बीजेपी और जेजेपी में लोकसभा सीटों को लेकर लगातार वाक युद्ध चल रहा है. एक तरफ भाजपा का हर छोटा बड़ा नेता दावा कर रहा है कि भाजपा हरियाणा में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. यानि वो अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी को लोकसभा चुनाव में एक भी सीट देने और साथ चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने दावा किया कि वो भाजपा के साथ चुनाव लड़ेंगे और भिवानी व हिसार लोकसभा सीटों पर दावा ठोकेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- कानूनी अड़चन नहीं आई तो भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लडूंगा लोकसभा चुनाव 2024- अभय चौटाला

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेजेपी भी जी जान से जुटी है. सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में रैली की जा रही है. इसी को लेकर 17 सितंबर को भिवानी महेंन्द्रगढ संसदीय क्षेत्र में आने वाले चरखी दादरी में की जानी है. जिसे सफल बनाने के लिए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला भिवानी के तोशाम और लोहारू हलके के गांवों में लोगों को इस रैली का निमंत्रण देने पहुंचे थे.

इस दौरान अजय चौटाला ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा में ऐसी पार्टी भी जीत का दावा कर रही है जिसकी रोज जूतियों में खीर (फूट) बंटती है. वो पार्टी (कांग्रेस) 10 साल में अपना संगठन तक खड़ा नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें- खुद की सरकार होने और सहयोग करने में फर्क होता है- अजय चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.