ETV Bharat / state

भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - भिवानी छात्र प्रदर्शन

भिवानी के सीबीएलयू में इनसो के नेतृत्व में छात्रों ने (INSO Protest at CBLU) प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने 3 दिनों में इन्हें पूरा नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani CBLU students protest
INSO Protest at CBLU: भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, CBLU प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:20 PM IST

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज छात्रों (CBLU students protest) ने इनसो के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदर्शन (INSO Protest at CBLU in Bhiwani) किया. प्रदर्शनकारी छात्र लंबित मांगों को पूरा करने और छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इनसो पदाधिकारियों ने चेतावानी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधन नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना व शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष सोनू बामला की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीबीएलयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर छात्र नेता अपूर्व यादव, जयदीप ग्रेवाल, अखिलेश सांगवान, मेघना मान व नितिन सैन ने कहा कि सीबीएलयू हमेशा ही विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सवालों के घेरे में रहता है.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani CBLU students protest
इनसो ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सीबीएलयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: भिवानी में छात्रों काटा बवाल, सीबीएलयू के नए कैंपस तक बस सुविधा देने की मांग

भविष्य से खिलवाड़ ना करने की मांगों को लेकर विद्यार्थी धरने-प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन पर इसका कोई असर दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सीबीएलयू लंबित परीक्षा का परिणाम जारी नहीं कर के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है, तो वहीं छात्राओं से अभद्र व्यवहार कर उनका अपमान किया जा रहा है. इनसो इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani CBLU students protest
भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का CBLU प्रशासन पर गंभीर आरोप.

पढ़ें: CBLU में स्वदेशी उद्यमिता दिवस पर कार्यशाला, युवाओं से स्वावलंबी बनने का आहृवान

प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगें: प्रदर्शनकारी छात्र सीबीएलयू द्वारा लंबित परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने से नाराज है. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी कंट्रोलर पर छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. छात्रों ने सीमेंट भवन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू भवन के सेमिनार हॉल को विद्यार्थियों के लिए खोलने की मांग की है. छात्र लंबे समय से डीएमसी व डिग्री नहीं देने से नाराज हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर गलत रिजल्ट जारी कर प्रोविजनल रिजल्ट जारी करने के नाम पर मनमाने ढ़ंग से रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है.

भिवानी: चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज छात्रों (CBLU students protest) ने इनसो के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदर्शन (INSO Protest at CBLU in Bhiwani) किया. प्रदर्शनकारी छात्र लंबित मांगों को पूरा करने और छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इनसो पदाधिकारियों ने चेतावानी देते हुए कहा कि यदि 3 दिन में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधन नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को इनसो जिला अध्यक्ष सेठी धनाना व शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष सोनू बामला की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने सीबीएलयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर छात्र नेता अपूर्व यादव, जयदीप ग्रेवाल, अखिलेश सांगवान, मेघना मान व नितिन सैन ने कहा कि सीबीएलयू हमेशा ही विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सवालों के घेरे में रहता है.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani CBLU students protest
इनसो ने लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सीबीएलयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: भिवानी में छात्रों काटा बवाल, सीबीएलयू के नए कैंपस तक बस सुविधा देने की मांग

भविष्य से खिलवाड़ ना करने की मांगों को लेकर विद्यार्थी धरने-प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन पर इसका कोई असर दिखाई नहीं देता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सीबीएलयू लंबित परीक्षा का परिणाम जारी नहीं कर के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रही है, तो वहीं छात्राओं से अभद्र व्यवहार कर उनका अपमान किया जा रहा है. इनसो इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

INSO Protest at CBLU in Bhiwani CBLU students protest
भिवानी में लंबित मांगों को लेकर इनसो का CBLU प्रशासन पर गंभीर आरोप.

पढ़ें: CBLU में स्वदेशी उद्यमिता दिवस पर कार्यशाला, युवाओं से स्वावलंबी बनने का आहृवान

प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगें: प्रदर्शनकारी छात्र सीबीएलयू द्वारा लंबित परीक्षा परिणाम जारी नहीं करने से नाराज है. इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी कंट्रोलर पर छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. छात्रों ने सीमेंट भवन में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही प्रेमनगर स्थित सीबीएलयू भवन के सेमिनार हॉल को विद्यार्थियों के लिए खोलने की मांग की है. छात्र लंबे समय से डीएमसी व डिग्री नहीं देने से नाराज हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रशासन पर गलत रिजल्ट जारी कर प्रोविजनल रिजल्ट जारी करने के नाम पर मनमाने ढ़ंग से रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.