ETV Bharat / state

भिवानी में मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति तेज, INLD ने धरने को दिया समर्थन - भिवानी मेडिकल कॉलेज प्रदर्शन

हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किए गए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है.

bhiwani medical college
भिवानी में मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति हुई तेज
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 4:18 AM IST

भिवानी: जिले के प्रेमनगर गांव में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीण पहले से ही धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच इनेलो पार्टी ने भी अपना समर्थन ग्रामीणों को दे दिया है. इनेलो विधायक अभय चौटाला इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की बात कह रहे हैं.

समर्थन में आई INLD

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किए गए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है. शुक्रवार को धरने में शामिल होकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अनदेखी के आरोप लगाए.

भिवानी में मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति हुई तेज

सरकार की नीयत में खोट- दांगी

इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता सुखवंत दांगी ने कहा कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से मांग थी. जबकि गांव प्रेमनगर की पंचायत द्वारा 37 एकड़ जमीन भी मेडिकल कॉलेज के लिए दान दी जा चुकी है. दांगी ने काह कि सरकार की नीयत में खोट में है और इसलिए मेडिकल कॉलेज बनाने का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएं.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में लाखों का गबन, कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति !

2018 में रखी गई थी आधारशिला

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज बनाने का मामला ठंडा पड़ता देख क्षेत्र के लोगों ने अधिकृत 37 एकड़ जमीन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरने के सातवें दिन इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता सुखवंत दांगी भी समर्थन देने पहुंचे. इसके साथ ही बवानीखेड़ा हलके के गांव चांग, मिताथल, बड़ेसरा, कलिंगा, रेवाड़ीखेड़ा, धनाना, जताई आदि गांवों के मौजिज लोग भी धरने में शामिल हुए.

भिवानी: जिले के प्रेमनगर गांव में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति तेज हो गई है. मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर ग्रामीण पहले से ही धरने पर बैठे हुए हैं. इसी बीच इनेलो पार्टी ने भी अपना समर्थन ग्रामीणों को दे दिया है. इनेलो विधायक अभय चौटाला इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की बात कह रहे हैं.

समर्थन में आई INLD

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान घोषित किए गए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ. जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन को अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने भी समर्थन दे दिया है. शुक्रवार को धरने में शामिल होकर इनेलो कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अनदेखी के आरोप लगाए.

भिवानी में मेडिकल कॉलेज को लेकर राजनीति हुई तेज

सरकार की नीयत में खोट- दांगी

इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता सुखवंत दांगी ने कहा कि भिवानी में मेडिकल कॉलेज की लंबे समय से मांग थी. जबकि गांव प्रेमनगर की पंचायत द्वारा 37 एकड़ जमीन भी मेडिकल कॉलेज के लिए दान दी जा चुकी है. दांगी ने काह कि सरकार की नीयत में खोट में है और इसलिए मेडिकल कॉलेज बनाने का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएं.

ये भी पढ़ेंः बिजली विभाग में लाखों का गबन, कार्रवाई के नाम पर हुई खानापूर्ति !

2018 में रखी गई थी आधारशिला

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2018 में इसकी आधारशिला रखी गई थी. प्रेमनगर गांव में मेडिकल कॉलेज बनाने का मामला ठंडा पड़ता देख क्षेत्र के लोगों ने अधिकृत 37 एकड़ जमीन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरने के सातवें दिन इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता सुखवंत दांगी भी समर्थन देने पहुंचे. इसके साथ ही बवानीखेड़ा हलके के गांव चांग, मिताथल, बड़ेसरा, कलिंगा, रेवाड़ीखेड़ा, धनाना, जताई आदि गांवों के मौजिज लोग भी धरने में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.