भिवानी: इंग्लैंड और भारत की दिव्यांग क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला होने वाला है. इन मैचों की जानकारी देते हुए शनिवार को भिवानी में फिजिकल चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (PCCAI) और डिफ्रेंटली एबेल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) की पत्रकार वार्ता हुई. इसमें जानकारी दी गई कि 28 जनवरी से 6 फरवरी तक अहमदाबाद के अलग-अलग खेल मैदानो में भारत और इंग्लैंड के टीमों के बीच में बाय लेटर सीरीज टी-20 मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको लेकर जनवरी में इंग्लैंड की टीम गुजरात पहुंचेगी.
डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान ने बताया कि 28 जनवरी से 6 फरवरी तक पांच मैचों की श्रृंखला आयोजित होगी. ये मैच अहमदाबाद के 5 खेल मैदानो में होंगे. जिसमें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन सभी प्रकार की सुविधा खिलाड़ियों को देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहला और दूसरा मैच नरेंद्र मोदी बी मैदान में होगा, तीसरा मैच गुजरात के कॉलेज में रहेगा, चौथा मैच रेलवे डिपार्टमेंट के खेल मैदान में रहेगा और पांचवा फाइनल मुकाबला विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी खेल मैदान में होगा.
इसी मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला को बाय लेटर श्रृंखला कहते हैं. इंग्लैंड की टीम भारत में खेलने आएगी और भारत इंग्लैंड में खेलने जाएगा.
पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि अब ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है. वे चाहेंगे कि पैरा खेलों को भी ओलंपिक में शामिल किया जाए, ताकि दिव्यांग क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों को फायदा मिल सके. इस मौके पर पीसीसीएआई के अध्यक्ष और भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ ने कहा कि अहमदाबाद में होने वाली पांच दिवसीय श्रृंखला के मैच को देखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे. पीएम मोदी को अभी निमंत्रण भेजा जाएगा.
दरअसल दिव्यांग खिलाड़ियों के क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर डिफ्रेंटली एबेल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) का गठन किया है. बीसीसीआई खिलाड़ियों की जर्सी से लेकर बॉल मुहैय्या कराने समेत कई तरह की मदद करता है. डीसीसीआई अब बड़े पैमाने पर दिव्यांग क्रिकेट आयोजित करवाने लगा है. इंग्लैंड के साथ सीरीज खत्म होने के बाद भारत के दिव्यांग खिलाड़ी भी मैच खेलने इंग्लैंड जायेंगे.
ये भी पढ़ें- भिवानी में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज का आगाज, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ
ये भी पढ़ें- VIDEO: दिव्यांग वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों पर मेहरबान BCCI, 3-3 लाख रुपये देने की घोषणा
ये भी पढ़ें- पहले दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्ड के लिए टीम की तैयरियां जोरों पर, लगेगा 5 दिवसीय कैंप