भिवानी: आईएमए हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. करन पूनिया और हरियाणा महिला डॉक्टर्स विंग की अध्यक्षा डॉ. वंदना पूनिया (दंपति) ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल का टीका लगवाया. डॉ. करन पूनिया और डॉ. वंदना रोहतक में भारत बॉयोटेक (हैदराबाद) और आईसीएमआर दिल्ली के संयुक्त कोवैक्सीन प्रकल्प के तीसरे चरण ट्रायल के लिए बतौर वॉलंटियर पहुंचे थे.
प्रो. डॉ सविता वर्मा, डॉ. रमेश वर्मा, डॉ. मोनिका गोयत ढिल्लों ने पूरा परीक्षण करने के बाद पूनिया चिकित्सक दंपति को परीक्षण टीका लगाया. वॉलंटियर बने डॉ. करन पूनिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीन अपने ही देश मे बने और जल्द बने इसके लिए सभी को पहल करके परीक्षण के लिए आगे आना चाहिए. देश को आत्मनिर्भर और स्वालंबी बनाना आवश्यक है.
ये भी पढे़ं- 2021 के शुरुआती महीनों में कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद: AIIMS डायरेक्टर
वहीं उनकी पत्नी डॉ. वंदना ने बताया कि उन्हें इस ट्रायल का हिस्सा बनने पर गर्व की अनुभूति हो रही है और देश हित में ये कार्य करके बेहद खुशी हो रही है. चिकित्सक दंपति ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 18 वर्ष ऊपर आयु का हो और स्वस्थ हो तो उचित है ही फिर भी अगर बीपी, शुगर ह्रदय बीमारी हो और ये बीमारी नियंत्रित हो तो वो भी इस वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा ले सकता है.
इस वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक के हेल्पलाइन 9416447071 पर रजिस्टर करवाना होगा. इस ट्रायल में कुल दो टीके लगेंगे. पहले ट्रायल टीकाकरण के बाद दूसरा ट्रायल टीका 28 दिन बाद लगेगा और अगले हर 8 महीने तक हर एक महीने के अंतराल में केवल आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा.