भिवानी : बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने आतिशबाजी और पटाखों पर प्रतिबंध (Ban on Firecrackers) लगाया है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से पटाखे बेच रहे हैं. भिवानी में शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ( Raid In Lajpat Nagar) ने पुलिस के साथ मिलकर लाजपत नगर में छापेमारी की. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में अवैध पटाखे (Illegal Fire Crackers Found) बरामद किए गए.
छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर वहां से चार लाख रूपये की कीमत के अवैध पटाखे जब्त किए गए है. छापेमारी अभियान में शामिल इंस्पेक्टर सुल्तान सिंह और सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि लाजपत नगर में अवैध रूप से पटाखे जमा किए गए है, जिसके बाद उन्होंने यहां पर फायर ब्रिगेड और शहर थाना पुलिस के साथ छापेमारी की है. इसके बाद यहां से चार लाख रूपये की कीमत के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार द्वारा आतिशबाजी और पटाखों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ में पटाखा बैन का बड़ा असर, पटाखे से घायल होने वाले मरीजों में आई 80 फीसदी की गिरावट