भिवानी: शहर वैश्य महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होली पर्व और महिला दिवस उत्सव में छात्राओं ने अपनी कालाओं का प्रदर्शन किया. छात्राओं ने देशी पकवान की स्टाल लगाए.
भिवानी में महिला दिवस उत्सव मनाया गया
शहर के वैश्य महाविद्यालय में होली मिलन और महिला दिवस उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखाया. छात्राओं ने बेस्ट आउट आफ वेस्ट, कॉलाज मेकिंग, कार्ड मेकिंग, कुकिंग विदआउट फायर, सांस्कृतिक परिधान, पोस्टर मेकिंग, गेम्स स्टाल, रंगोली, मेहंदी और इटिंग स्टॉल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
मिलजुकर रहने का दिया संदेश
इस दौरान छात्राओं ने कहा कि होली रंगों का ही नहीं बल्कि भाईचारे और आपसी सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व माना जाता हैं, जिसे पूरा भारत वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाता है. इस पर्व पर हम सभी को आपसी भेदभाव भूलाकर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए.
ये भी जानें- बल्लभगढ़ में यस बैंक के सामने लगी खाताधारकों की लाइन
वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीवान सिंह राजन ने होली और महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. इसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा की आजकल अनेक कोरोना वायरस जैसी अनेक बीमारियों से बचने के लिए हमे कदम-कदम पर संभलना पड़ेगा. इसके लिए आज ये संदेश दिया गया है कि इस बार होली का पर्व रंग, पानी के साथ नही बल्कि फूलों से होली खेलें और देशी पकवान खाए, ताकि हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सके.