भिवानी: प्रदेश की मंडियों से कोरोना संक्रमण के समाचार मिलने पर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सब्जियों के जरिए लोगों के घर कोरोना ना पहुंचे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को सब्जी मंडी में पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे मंडी में आने वाली सब्जी और फलों को धोकर बेचें.
विभाग की टीम ने यहां पर सब्जी विक्रेताओं सहित 600 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. विभाग ने 42 सब्जी बेचने वाले और रेहड़ी वालों के रैपिड किट से सैंपल लेकर जांच की. ये सभी लोग पूरी तरह से सही पाए गए. टीम ने सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वे मंडी में आने वाली सब्जियों को पहले धोएं, उसके बाद ही बिक्री करें, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके.
स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोंगों से अनुरोध किया कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सब्जी खरीदते समय भीड़ न लगने दें. एक-दूसरे के बीच उचित दूरी बनाकर रखें. बार-बार हाथों को साबुन से धोएं और सैनिटाइज करें. लोगों को समझाया गया कि लॉकडाउन के नियमों का पालना करें.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बिना किसी काम कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले. सब्जी या अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी के लिए घर से एक ही व्यक्ति जाए. साथ ही जैसे ही घर में सब्जे लाएं तो सबसे पहले सब्जियों को धोएं और अपनी सफाई करें. संक्रमण से बचाव का साधन केवल सावधानी है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह से गंभीर है और दिनरात मेहनत कर रहा है.