भिवानी: भिवानी स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारी अपनी मांगों और समस्याओं के लिए स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलनरत कर्मियों का नेतृत्व जिला प्रधान दीपक तंवर और संचालन जिला सचिव प्रदीप कुमार ने किया. स्वास्थ्य ठेका कर्मी प्रदर्शन करते हुए घंटाघर, हांसी गेट होते हुए स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की अफसरशाही व सरकार स्वास्थ्य ठेका कर्मियों का शोषण कर रही है. आंदोलन करने उपरांत भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. अपनी वाजिब हकों के लिए भी सड़कों पर उतरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन करते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे बड़े संघर्ष की रूपरेखा बनाने को मजबूर होंगे.
क्या है मांगें: कर्मियों ने कहा कि वे मांग करते हैं कि छटनीग्रस्त कर्मियों की बहाली, सभी कर्मियों को वर्दी, जूते प्रदान किए जाएं या वर्दी भत्ता दिया जाए, एरियर का भुगतान शीघ्र हो, सर्विस बुक लागू की जाए, सीएल व मेडिकल छुट्टी महीने में एक न देकर उनकी अनिवार्यता अनुसार दी जाए, जिन कर्मियों की पोस्ट चेंज हुई है उनकी पुरानी पोस्ट पोर्टल पर मर्ज की जाए. अनुभव के आधार पर वेतन में बढ़ोतरी की जाए, इएसआई कार्ड की त्रुटियों को दूर कर इएसआई कार्ड बनाएं जाएं.
यह भी पढ़ें-पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंचा सरपंचों के धरने का मामला, रात 10 बजे तक रास्ता खोलने का आदेश
ईपीएफ समय पर काटा जाए, उसका ब्यौरा कर्मचारी को दिया जाए, समान काम समान वेतन लागू कर सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए. सीसीआर पोस्ट के चेंज हुए लेवल को लेवल-2 के दर्ज के अनुसार पोर्टल में मर्ज किया जाए, ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर एक्सग्रेसिया के तहत नौकरी और 50 लाख की बीमा आर्थिक तौर पर दिया जाए, आउटसोर्सिंग पार्ट-1 में कार्यरत कर्मियों को 2023-2024 में डीसी रेट 15 प्रतिशत बढ़ाकर दिया जाए, कर्मचारियों को कटने वाला वेलफेयर फंड का लाभ दिया जाए. ये कर्मियों की मांगे हैं. मांगे पूरी न होने पर आगे की रणनीति बनाने की बात कही.