भिवानी: जिले में स्वच्छता अभियान जोरों पर है. हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर शुरू किया गया स्वच्छता पखवाड़ा खत्म होने के बाद भी उसका असर प्रशासन व आमजन पर साफ दिखाई दे रहा है. प्रशासन व आमजन स्वच्छता के प्रति गंभीर दिखाई दे रहे हैं.
इसी के तहत प्रागेसिव वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-23 के प्रधान अजय हालुवास सहित पदाधिकारियों ने सफाई व्यवस्था को कायम रखने में नगर परिषद से सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाए जाने की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह प्रधान ने शनिवार को सेक्टर-23 के 8 पार्को के लिए 16 स्टील के डस्टबीन रखवाएं और लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं.
इस मौके पर प्रधान अजय हालुवास ने कहा कि नगर परिषद चेयरमैन से सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाएं जाने की मांग की थी, जिस पर अमल करते हुए चेयरमैन ने 8 पार्को के लिए 16 डस्टबीन रखवाएं हैं. उन्होंने कहा कि चेयरमैन द्वारा पहले भी सेक्टर में सफाई अभियान चलाया जा चुका है. जिसमें पेड़ो की कंटाई-छंटाई सहित सफाई अभियान चलाया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: संपन्न हुए हुडा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन के प्रधान और सचिव का चुनाव
अब सेक्टर-23 में डस्टबीन रखवाएं गए हैं. वहीं उन्होंने सेक्टरवासियों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास गंदगी न फैलाएं और साफ-सफाई बनाए रखे. उन्होंने कहा कि ज्यादातर बीमारियों के फैलने का कारण गंदगी ही होता है, अगर हम का निवारण कर ले तो बीमारियों से निजात पा सकते हैं.