भिवानी: कोरोना महामारी के बीच स्कूली बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने अनूठी पहल शुरू की है. विभाग ने ऑनलाइन काउंसलिंग डेट वेबीनार प्रिंटिंग स्किल कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों के लाखों बच्चे अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीके सीख रहे हैं.
परिषद के राज्य कोऑर्डिनेटर अनिल मलिक ने भिवानी में बाल कल्याण परिषद की नई योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस को मद्देनजर रखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इस कड़ी में शुरू किया गया है. हरियाणा बाल कल्याण परिषद नगर ब्लॉक स्तर पर 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन बाल गतिविधियों की प्रतियोगिता शुरू की है.
ये भी पढे़ं- योगेंद्र यादव ने कृषि कानून पर हरियाणा सरकार से पूछे 10 सवाल
विभाग के राज्य कोऑर्डिनेटर अनिल मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने 20 अप्रैल से अब तक 80 के लगभग वेबीनार बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य साइकोलॉजी, काउंसलिंग और बच्चों की पेंटिंग के ऊपर आयोजित किए हैं. जिसमें प्रदेश के 68533 बच्चों ने सक्रिय रूप से भागीदारी दिखाई है.