ETV Bharat / state

रिजल्ट से पहले HTET परीक्षार्थियों का होगा आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा एचटेट परीक्षार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाई जाएगी. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी अनिवार्य है.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 3:17 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा एचटेट परीक्षार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 20 से 23 जनवरी तक करवाई जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को (htet exam in haryana) करवाया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी अनिवार्य है. अभी रिजल्ट की डेट नहीं बताई गई है.

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए 20 से 23 जनवरी प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है. अभ्यार्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यार्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. इन अभ्यार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा में नकल करने वालों की बोर्ड मुख्यालय पर होगी व्यक्तिगत सुनवाई

बता दें कि, HTET के लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 18 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई थी. वहीं 19 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) के 267 परीक्षा केंद्रों पर और सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) के 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई थी. ये परीक्षा 1 लाख 87 हजार 900 परिक्षर्थियों ने परीक्षा दी और 651 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा एचटेट परीक्षार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन 20 से 23 जनवरी तक करवाई जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2021 का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को (htet exam in haryana) करवाया गया था. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी अनिवार्य है. अभी रिजल्ट की डेट नहीं बताई गई है.

अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए 20 से 23 जनवरी प्रात: 9.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केन्द्र स्थापित किए गए हैं. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से सम्बन्धित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केन्द्रों में से किसी भी केन्द्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है. अभ्यार्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र एवं मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि जिलों में जहां वेरीफिकेशन होनी है उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यार्थियों की आईरिस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि केवल सूची में दिए गये अनुक्रमांक वाले अभ्यार्थियों द्वारा ही यह प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. इन अभ्यार्थियों को इनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर भी इस हेतु संदेश भेजे जा रहे हैं. बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में से जो अभ्यार्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एचटेट परीक्षा में नकल करने वालों की बोर्ड मुख्यालय पर होगी व्यक्तिगत सुनवाई

बता दें कि, HTET के लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 18 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई थी. वहीं 19 दिसंबर को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टी.जी.टी.) के 267 परीक्षा केंद्रों पर और सायंकालीन सत्र में लेवल-1 (पी.आर.टी.) के 140 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई थी. ये परीक्षा 1 लाख 87 हजार 900 परिक्षर्थियों ने परीक्षा दी और 651 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित हुई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.