भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया हैं. सेकेंडरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम 27% रहा तो वहीं सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 30.86% रहा.
परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की 25 नवंबर को परीक्षा ली गई थी जिसका परीक्षा परिणाम आज 15 दिन में घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सकैंडी परीक्षा में 13345 परीक्षार्थी पास हुए है.
शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के पास प्रतिशतता 28.39% रही जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों के पास प्रतिशतता 22.93 प्रतिशत रही 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों के पास प्रतिशतता 31.09% रही जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 30.22% रही. उन्होंने बताया भी की पुनर्मूल्यांकन के लिए जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे उन्हें परीक्षा परिणाम घोषित होने के 20 दिन के भीतर आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कम ब्याज पर देगी लोन