भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2023 में आयोजित करवाई गई 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा का परिणाम 47.38 फीसदी रहा. यह परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की 10वीं और डीएलएड परीक्षा की नई तारीख, नूंह हिंसा के चलते की थी स्थगित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की एक दिवसीय परीक्षा में 35 हजार 980 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 20 हजार 535 छात्र तथा 15 हजार 445 छात्राएं शामिल हैं. यह परीक्षा प्रदेशभर में 128 केन्द्रों पर 26 जुलाई को संचालित करवाई गई थी. परीक्षा में शामिल हुए 35 हजार 980 परीक्षार्थियों में से 17 हजार 49 उत्तीर्ण हुए.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा में 20 हजार 535 छात्रों में से 9 हजार 467 छात्र पास हुए तथा 9 हजार 511 छात्रों की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 46.10 रही. इसी प्रकार 15 हजारर 445 प्रविष्ट छात्राओं में से 7 हजार 582 पास हुईं और 7 हजार 328 छात्राओं की कंपार्टमेंट रही. छात्राओं की पास प्रतिशतता 49.09 रही. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की पुर्नजांच या पुनर्मुल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.