भिवानी: हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों ने 2 घंटे विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार से उनके साथियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.
कर्मचारियों ने कहा कि अगर मुकदमों को वापस नहीं लिया जाता है तो प्रदेश भर में रोडवेज तालमेल कमेटी की ओर से 26 नवंबर को रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा. हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के उपप्रधान नरेंद्र दिनोद ने कहा कि हरियाणा रोडवेज विभाग को सिकोड़ने के लिए विभाग में पुलिस अधिकारियों को लगाया जा रहा है, जिसका तालमेल कमेटी ने पिछले 18 दिन तक हड़ताल कर विरोध किया था और इस विरोध में अनेक विभागों से जुड़े हुए संगठनों के कर्मचारी भी शामिल थे.
उन्होंने आगे कहा कि विरोध प्रदर्शन करने पर सरकार की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए थे. बाद में सरकार ने रोडवेज विभाग के कर्मचारियों के मुकदमे तो वापस ले लिए, लेकिन अन्य विभागों के कर्मचारियों पर दर्ज किए हुए मुकदमों को वापस नहीं लिया. जिसके विरोध में बुधवारा को प्रदेश भर में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़िए: निकिता तोमर के घर पहुंचे बीजेपी विधायक संगीत सोम, कहा- 'ये लव जिहाद नहीं, आतंकी जिहाद है'
नरेंद्र दिनोद ने कहा कि अगर फिर भी सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी तो 17 नवंबर को रोहतक में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और हड़ताल का ऐलान किया जाएगा. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो 26 नवंबर को प्रदेश भर में रोडवेज का चक्का जाम किया जाएगा.