ETV Bharat / state

हरियाणा में फर्जी एकेडमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा, कार्रवाई की मांग

नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (private school association meeting in bhiwani) ने एकेडमियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने गैर कानूनी तरीके से चल रही एकेडमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

private school association meeting in bhiwani
हरियाणा में फर्जी एकेडमियों के खिलाफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 5:09 PM IST

भिवानी: इसे प्राइवेट स्कूलों की कम होती शाख कहें या प्रतिद्वंद्वी के प्रति प्रतिशोध कि प्राइवेट स्कूल दाखिलों से पहले एक बार फिर अकादमियों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आरोप है कि पूरे हरियाणा में अनेक अकादमियां गैर कानूनी तरीके से चल रही हैं. इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो हाई कोर्ट जाएंगे. बता दें कि हरियाणा में एक अप्रैल से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के एडमिशन शुरू होंगे. जिस प्रकार पहले सरकारी से प्राइवेट स्कूलों व अब प्राइवेट स्कूलों से अकादमी की तरफ बच्चों का रुझान बढ़ा है, उससे प्राइवेट स्कूल संचालक बौखला गए हैं.

प्राइवेट स्कूल इसके पीछे सरकार के नियमों की दुहाई दे रहे हैं. भिवानी में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर इन अकादमियों के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूल खोलने व चलाने के लिए तरह-तरह नियम लागू करती है. कई विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण मिल सके.

पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा: जींद में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी, लापरवाही बरतने वाले 3 पर्यवेक्षक कार्य मुक्त

वहीं दूसरी तरफ पूरे हरियाणा में अनेक अकादमियां ऐसी हैं, जो गैरकानूनी तरीके से चल रही हैं. इन अकादमियों में छोटे-छोटे कमरों में कई-कई बच्चों को ठूंस-ठूंस कर पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि ये अकादमियां बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करती हैं तथा शिक्षा का व्यापारीकरण व निजीकरण कर रही हैं. रामअवतार शर्मा ने कहा कि एकेडमी संचालक अभिभावकों को बरगला कर उनके बच्चों को सालाना पैकेज लेकर भर्ती कर लेते हैं.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

इस संबंध में पिछले साल डीसी को शिकायत दी थी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी ने ऐसी फर्जी एकेडमी की लिस्ट तैयार की थी लेकिन डीसी के तबादले के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सोमवार को नए डीसी को शिकायत दी जाएगी. इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एकेडमी के बच्चों की परीक्षा हमारे ही कुछ स्कूल करवाते हैं. ऐसे स्कूलों को खिलाफ एसोसिएशन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि झोले में स्कूल लेकर चलने वालों पर हर तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भिवानी: इसे प्राइवेट स्कूलों की कम होती शाख कहें या प्रतिद्वंद्वी के प्रति प्रतिशोध कि प्राइवेट स्कूल दाखिलों से पहले एक बार फिर अकादमियों के खिलाफ खड़े हो गए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आरोप है कि पूरे हरियाणा में अनेक अकादमियां गैर कानूनी तरीके से चल रही हैं. इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो हाई कोर्ट जाएंगे. बता दें कि हरियाणा में एक अप्रैल से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के एडमिशन शुरू होंगे. जिस प्रकार पहले सरकारी से प्राइवेट स्कूलों व अब प्राइवेट स्कूलों से अकादमी की तरफ बच्चों का रुझान बढ़ा है, उससे प्राइवेट स्कूल संचालक बौखला गए हैं.

प्राइवेट स्कूल इसके पीछे सरकार के नियमों की दुहाई दे रहे हैं. भिवानी में हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर इन अकादमियों के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूल खोलने व चलाने के लिए तरह-तरह नियम लागू करती है. कई विभागों से एनओसी लेनी पड़ती है, ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण मिल सके.

पढ़ें: 12वीं बोर्ड की परीक्षा: जींद में पकड़ा गया डमी परीक्षार्थी, लापरवाही बरतने वाले 3 पर्यवेक्षक कार्य मुक्त

वहीं दूसरी तरफ पूरे हरियाणा में अनेक अकादमियां ऐसी हैं, जो गैरकानूनी तरीके से चल रही हैं. इन अकादमियों में छोटे-छोटे कमरों में कई-कई बच्चों को ठूंस-ठूंस कर पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि ये अकादमियां बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करती हैं तथा शिक्षा का व्यापारीकरण व निजीकरण कर रही हैं. रामअवतार शर्मा ने कहा कि एकेडमी संचालक अभिभावकों को बरगला कर उनके बच्चों को सालाना पैकेज लेकर भर्ती कर लेते हैं.

पढ़ें: करनाल में बेमौसम बारिश से दोबारा लौटी ठंड, तेज हवा और बारिश से फसलें हुई खराब

इस संबंध में पिछले साल डीसी को शिकायत दी थी, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी भिवानी ने ऐसी फर्जी एकेडमी की लिस्ट तैयार की थी लेकिन डीसी के तबादले के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सोमवार को नए डीसी को शिकायत दी जाएगी. इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई तो हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एकेडमी के बच्चों की परीक्षा हमारे ही कुछ स्कूल करवाते हैं. ऐसे स्कूलों को खिलाफ एसोसिएशन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि झोले में स्कूल लेकर चलने वालों पर हर तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.